गाजीपुर । विद्युत उपकेंद्र दुल्लहपुर पर क्षेत्र में लगातार खराब विद्युत आपूर्ति एवं जले ट्रांसफार्मर को न बदलने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल कुमार पांडे के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम का पुतला फूंका, लगातार विद्युत आपूर्ति बाधित होने से नाराज व्यापार मंडल दुल्लहपुरके व्यापारियों ने जेई ,एसडीओ के खिलाफ नारा लगाया तथा लापरवाह लाईनमैनों के स्थानांतरण करते हुए विद्युत व्यवस्था सुधारने की मांग किया ,दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन से पीछे लगी किसान आंदोलन के प्रणेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की प्रतिमा से पुतला लेकर लोग भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ नारा बुलंद करते हुए मुख्य मार्केट ,स्टेशन रोड मार्च करने के पश्चात त्रिमुहानी पर पुतला जलाते हुए विरोध प्रदर्शन किया ,अपने संबोधन में श्री पांडे ने कहा कि सरकार को बदनाम करने की पूरजोर कोशिश करने वाले विद्युत विभाग के वरिष्ठ से कनिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ अब भाजपा कार्यकर्ता जन सहयोग से सीधी लड़ाई लड़ेगै, उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 25 के ट्रांसफार्मर एक दर्जन ,63 के 9ट्रांसफार्मर, 100 के तीन तथा ढाई सौ के तीन ट्रांसफार्मर जले हुए हैं फिर भी यहां जे ई,एसडीओ और एक्शन कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैंl जनता के फोन का जवाब भी नहीं दे रहा है, आए दिन किसान नौजवान और छात्र परेशान होकर विद्युतउपकेंद्र पर पहुंचते हैं लेकिन कोई उनकी सुधि लेने वाला नहीं है अलबत्ता यह अधिकारी पुलिस बुलाकर पहुंचे लोगों को भगाने की कोशिश करते हैं और सरकार का दोष देकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैंl अपने संबोधन में व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार उसे पप्पू ने कहा कि बाजार में एक ट्रांसफार्मर की खूंटी मात्रा टूट जाने से एक हफ्ते से सप्लाई नहीं आ रही है पूरी बाजार के लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं , भक्ताओं ने चेतावनी दिया कि अगर सप्ताह भर के अंदर दारूबाज लाईनमैनों का स्थानांतरण जले ट्रांसफार्मर को ठीक करते हुए विद्युत आपूर्ति 18 घंटे नहीं हुई तो बाजार बंद कर चक्का जाम किया जाएगाl कार्यक्रम का संचालन मंडल उपाध्यक्ष रामप्यारे यति एवं अध्यक्षता अजय शर्मा ने किया कार्यक्रम में व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया, गुड्डू सोनकर, सुनील मद्धेशिया ,पप्पू चौरसिया युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष लाल बहादुर चौहान, रामविलास चौहान सेक्टर प्रमुख, पूर्व मंडल अध्यक्ष दुर्विजय शर्मा, रामानंद जायसवाल मिंटू तिवारी ,पूर्व प्रधान सुनील तिवारी ,राजन,गुप्ता ,प्रमोदराजभर,प्रदीप विश्वकर्मा,दुर्गेश गुप्ता,विवेक जयवाल, पी पी,कमलेश चौहान,अजय साहू सुरेश साहू, गरुण,सोनू गुप्ता समर बृजेश सोनकर,मनजीत मद्धेशिया, नमन पांडे,मुरली,मोदी,आदिलोग उपस्थित रहे ।