गाजीपुर । पहले पूर्व ग्राम प्रधान ने जबरिया कास्तकार की निजी भूमि में खड़ंजा लगाकर रास्ता बनवा दिया। अब अदालत से कास्तकार के पक्ष में फैसला के बाद पत्थलगडी़ हो जाने के बाद भी बगल में चकरोड की सुरक्षित जमीन पर रास्ता बनाने में तहसील प्रशासन आनाकानी कर रहा है। यह मामला कासमाबाद तहसील के गांव पंचायत गठिया का है। इस मामले में किसान सुरेश राय तहसील का चक्कर काट रहे हैं। लेकिन तहसील प्रशासन कारवाई से आनाकानी कर रहा है। इस सम्बन्ध में जब भुक्तभोगी ने एसडीएम कासमाबाद आशुतोष कुमार को पा़र्थना पत़ देकर उसकी जमीन से रास्ता हटवाकर चकरोड के लिए सुरक्षित जमीन पर रास्ता बनाने तथा उसकी कास्तकार की भूमि छोड़ने की गुहार लगाते लगाते तक चुका है। इस सम्बन्ध में एसडीएम कासमाबाद आशुतोष कुमार का कहना है कि जब तक रास्ते का विकल्प तैयार नहीं हो जाता तब तक कास्तकार ज़मीं से रास्ता हटवाना संम्भव नहीं है। इस मामले को लेकर कास्तकार महीनों से तहसील की परिक्रमा कर रहा है। लेकिन तहसील प्रशासन की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं होने से भूमि मालिक काफी हलकान है। देखने वाली बात है कि आखिर तहसील प्रशासन अब तक न्याय करता है। बहरहाल तहसील प्रशासन के रवैए से किसान सुरेश राय एवं दिनेश काफी परेशान हैं।