बिरनो। गाजीपुर के बिजली विभाग के पॉवर हाउस बिरनो पर बरही गांव के ग्रामीणों ने एक अनूठे और तीव्र प्रदर्शन का किया। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और हीलाहवाली के खिलाफ विरोध जताते हुए प्रतिकात्मक शव रखकर प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली सप्लाई में लगातार पांच दिनों से आ रही समस्याओं खुटी खराब होना, तेल इत्यादि और विभागीय अधिकारियों की उपेक्षा से उनकी स्थिति गंभीर हो गई है। वे लंबे समय से बिजली की अनियमित आपूर्ति और खराब मरम्मत सेवाओं से जूझ रहे हैं, जिसका सीधा असर उनके दैनिक जीवन पर पड़ा है।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जेई और एसडीओ ने उनकी शिकायतों और समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिससे उनका गुस्सा बढ़ गया। उन्होंने बिजली विभाग से तत्काल सुधार की मांग की और चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे और भी उग्र प्रदर्शन करेंगे।
इस प्रदर्शन के बाद, स्थानीय जेई ने आश्वासन दिया है कि वे इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हैं और जल्दी ही समस्याओं का समाधान करेंगे। ग्रामीण अब देखना चाहते हैं कि क्या उनकी मांगों को पूरी तरह से माना जाएगा और वे जल्द राहत की उम्मीद कर रहे हैं। प्रदर्शन कर्ताओं में राजकुमार मौर्य, संतोष साहू, दीपू गोंड, हंसराज जायसवाल, मनीष जायसवाल, शर्मा गोंड,विजय जायसवाल और गोपी जायसवाल आदि लोग रहे।