गाज़ीपुर । कार्यक्रम की अध्यक्षता विभा ओझा जी एवं मंजू देवी जी ने किया ।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रोटेरियन एवं इनर व्हील क्लब की प्रेसिडेंट विनीता सिंह जी एवं पूर्व अध्यक्ष श्सुमन सर्राफ जी और सत्यदेव कॉलेज की वॉइस प्रिंसिपल शिवानी जी ,रॉयल चिल्ड्रन हॉस्पिटल की डायरेक्टर पूनम सिंह जी एवं मीना कुशवाहा जी मौजूद रहीं ।इस कार्यक्रम में सेराजेम केंद्र की सभी बहनें डांस, गेम ,सॉन्ग आदि में अपनी प्रतिभा दिखाईं ,जिसमें लोगों को पुरस्कृत भी किया गया। शआशा देवी जी ने 70 साल की अवस्था में भी नौटंकी करके लोगों का दिल जीत लिया और प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इसी क्रम में सीमा यादव, सुनीता देवी, सुहाना ,प्रियंका ने भी अलग-अलग विधाओं में प्रथम पुरस्कार में शामिल रहीं ।केंद्र के सभी लोगों ने एक से बढ़कर एक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।गाजीपुर में हरियाली तीज के एक अनोखे अंदाज में पेश करने पर सेरेजम सेंटर के इंचार्ज रंजीत जी को सब ने बधाईयां दी। इस कार्यक्रम मे पद्मा ,इंदिरा, सोनू, रामदरश जी सोनम ,पूजा, एवं गीता यादव केंद्र के सभी परिवार उपस्थित रहे।