गाजीपुर। गाजीपुर शहर में स्थित सीपी इंस्टीट्यूट आफ फायर एंड सेफ्टी पीरनगर को विश्व कौशल परिषद, लंदन ने चेन्नई में एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश का बेस्ट फायर एंड सेफ्टी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट चुना। बताया गया कि स्वर्गीय छोटू प्रकाश मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा संचालित सीपी इंस्टीट्यूट आफ फायर एंड सेफ्टी के प्रबंध निर्देशक शशिकांत यादव के लिए विश्व कौशल परिषद लंदन द्वारा दिया गया, यह पुरस्कार जिले के लिए बहुत ही गर्व की बात है। निर्देशक ने कहा कि हम इससे भी ज्यादा मेहनत करके अपनी संस्था एवं अपने जिले का नाम ऐसे ही आगे भी रौशन करते रहेंगे। आज के युवाओं को फायर एंड सेफ्टी के क्षेत्र में प्रशिक्षण लेना चाहिए। वर्तमान समय में फायर एंड सेफ्टी के क्षेत्र में रोजगार के अपार अवसर हैं। हमारी संस्था में 2019 से प्रशिक्षण लेने वाले हर छात्र को 100% नौकरी दिलाने का कार्य कर रही है। अन्य जो भी छात्र अभी प्रशिक्षण ले रहे हैं, उन्हें भी आगे नौकरी के अपार अवसर दिए जायेंगे। फायर एंड सेफ्टी के क्षेत्र में मल्टीनेशनल कंपनियां, एमएसएमई एवं कंस्ट्रक्शन कंपनियां फायर एंड सेफ्टी में फायरमैन, सेफ्टी सुपरवाइजर, सेफ्टी ऑफिसर, सीनियर सेफ्टी ऑफिसर, सेफ्टी मैनेजर, फायर वाचर, फायर इंजीनियर एवं अन्य प्रकार के पदों पर हमेशा डिमांड करती रहती हैं।हमारी संस्था अच्छे प्रशिक्षण एवं जानकारी के लिए फायर डिपार्टमेंट, एनडीआरफ, नेशनल फायर सर्विस नागपुर के ट्रेनर्स एवं विभिन्न कंपनियों में बड़े पदों पर फायर एंड सेफ्टी के अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण में छात्रों को मदद की जाती है। छात्रों को अच्छी ट्रेनिंग के लिए इंडस्ट्रियल विजिट एवं साइड विजिट साथ ही साथ आधुनिक फायर सेफ्टी उपकरणों को चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। जिसकी वजह से हमारे संस्था के सभी छात्र अच्छी कंपनियों में अच्छे पैकेज पर अपनी सेवा दे रहे हैं। हम आशा करते हैं की आने वाले समय में गाजीपुर एवं हमारे पूर्वांचल के युवा फायर एंड सेफ्टी में अपना करियर बनाने के लिए अग्रसर होगे।