गाजीपुर । पश्चिम बंगाल के राधागोविंद कर मेडिकल कॉलेज की कि जूनियर डॉक्टर के साथ हुए रेप के बाद हत्या मामला के ही साथ मेडिकल कॉलेज के कैम्पस में भीड़ पहुचने व मारपीट के साथ तोड़फोड़ करने को लेकर आईएमए के आह्वान पर देश भर के मेडिकल कॉलेज व अस्पताल इमरजेंसी सेवा छोड़कर ओपीडी समेत अन्य सेवा को 24 घंटे के लिए बंद कर हड़ताल पर है। इसी क्रम में गाजीपुर के विश्वामित्र स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर व जूनियर डॉक्टर के साथ पूरा मेडिकल स्टाफ भी इमरजेंसी सेवा छोड़कर कर ओपीडी सेवा समेत अन्य सेवा 24 घंटे के लिए बंद कर हड़ताल पर है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर व पूरा मेडिकल स्टाफ ओपीडी के बाहर बैनर पोस्टर लेकर हड़ताल पर है। इस दौरान मेडिकल स्टाफ द्वारा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही वहां पर मेडिकल कालेज के छात्र-छत्राओं द्वारा कैम्पस में विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कैम्प के अंदर घुसी बाहरी भीड़ के द्वारा मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट व तोड़ फोड़ की है। जिसके लिए गाजीपुर के मेडिकल कॉलेज के छात्र-छत्राए व स्टाफ ने प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है। इस दौरान we want justice और जबतक न्याय नहीं तबतक सेवा नहीं के नारे बुलंद किए।