गाजीपुर । अखिल भारतीय मद्धेशिया कांनू वैश्य महासभा के तत्वावधान में शनिवार को भांवरकोल ब्लाक मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में बाबा गणिनाथ जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान हवन-पूजन व प्रसाद वितरण हुआ। इस मौके पर समाज के मेधावी व प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत किया गया। जन्मोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बाबा गणिनाथ के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा गणिनाथ जी के आदर्श समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस मौके पर कामता प्रसाद गुप्ता ने कहा कि गणिनाथ जी के जन्मोत्सव पर सभी को शपथ लेना होगी कि अब इस समाज के उत्थान के लिए आप सभी अपने बच्चों के शिक्षा दीक्षा पर विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षित होंगे तभी समाज का उत्थान होगा। पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुभाष गुप्ता ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में फैली सभी बुराइयों का नाश हो सकता है। कार्यक्रम के संयोजक डा0 टी एन गुप्ता ने कहा कि समाज के लोगों को अगर आगे बढ़ना है तो पहले खुद संगठित होना होगा। उन्होंने समाज के लोगों का आवाह्न करते हुए कहा कि समाज के सक्षम लोग आगे आकर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद करें। कार्यक्रम को ईश्वरी प्रसाद गुप्ता, टुनटुन गुप्ता आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर प्रेमनाथ गुप्ता, माझिल गुप्ता ,राजेंद्र गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।