सुल्तानपुर: सराफा डकैती कांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर विपिन सिंह ने शनिवार को सीजेएम कोर्ट में पेश होने के बाद आशंका जताई कि पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है। विपिन के अधिवक्ता संजय सिंह ने कहा कि पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही वीडियोग्राफी कराई जाए। वह जब कोर्ट से बाहर निकल रहा था तो मीडिया से बातचीत में उसने बयान दिया। 28 अगस्त को शहर के ठठेरीबाजार में सराफ भरत जी सोनी की दुकान में लगभग डेढ़ करोड़ की डकैती पड़ी थी। उसके ठीक बाद अमेठी के भवानीपुर थाना मोहनगंज का रहने वाला गैंगस्टर विपिन सिंह 29 अगस्त को रायबरेली कोर्ट में एक पुराने केस मे जमानत उठाकर जेल चला गया था। पुलिस को वारदात के पहले दिन से ही विपिन पर संदेह था।
तीन सितंबर को पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद इस वारदात में शामिल सभी बदमाशों के नाम पुलिस को मिल गए, जिसके बाद ये शक यकीन में बदल गया कि विपिन ही डकैती का मास्टरमाइंड था। उसी ने रेकी की थी और वारदात के बाद डकैतों को सुरक्षित शहर से बाहर निकालने में मदद की थी।
पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए शनिवार को उसे सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। विवेचक ने कोर्ट में विपिन की सात दिन की रिमांड का आग्रह किया। इस पर अभी फैसला सुरक्षित रखा गया है। पुलिस को विपिन की रिमांड मिलती है तो उसे सोना बरामदगी के लिए सूरत ले जाया जाएगा। कोर्ट से निकलने के बाद विपिन ने पुलिस से एनकाउंटर की आशंका जताई है। हालांकि, इस पर पुलिस अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे हैं।