गाजीपुर। हिन्दी साहित्य की दीर्घकालीन सेवा एवं वैश्विक हिंदी महासभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष के रुप में विश्वस्तर पर हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए डॉ०विजयानन्द को ‘ हिंदी सेवी सम्मान ‘ से सम्मानित किया गया है।मनिहारी क्षेत्र के बखरा गांव के मूल निवासी डॉ०विजयानन्द को प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा,मध्य प्रदेश तथा नागरी लिपि परिषद,नई दिल्ली की कर्नाटक इकाई द्वारा युगपुरुष अटल बिहारी बाजपेयी सभागार,नई दिल्ली में “हिंदी सेवी सम्मान’से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी सेवी डॉ०धर्मप्रकाश बाजपेयी ने की तथा विशेष अतिथियों में सर्वश्री घनश्याम परिश्रमी (कुलपति-नेपाल) डॉ०देवी पंथी (नेपाल), कवि संगम त्रिपाठी रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार मिश्र अजनवी ने किया।ज्ञात हो कि डॉ०विजयानन्द की अब तक कुल 83 पुस्तकें प्रकाशित हैं और देश-विदेश की अनेक संस्थाओं द्वारा उन्हें सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया है। वर्तमान में वे वैश्विक हिंदी महासभा के अलावा अखिल भारतीय हिंदी परिषद,भारत के भी अध्यक्ष हैं।