गाजीपुर । डीएम-एसपी आज करण्डा क्षेत्र के आधा दर्जन बाढ़ प्रभावित गांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाढ़ प्रभावित गांव के ग्रामीणों को हर संभव मदद के लिए डीएम ने संबंधित को निर्देश दिया है। दरअसल गाजीपुर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। गंगा खतरे निशान 63.105 मीटर से आधा मीटर ऊपर बह रही है। गंगा के बढ़ते जल स्तर की वजह से जिला के कई गांव में बाढ़ का पानी पहुंच चुका है और कुछ गांव के संपर्क मार्ग डूब गए। जिसकी वजह से ग्रामीणों को रोजमर्रा के काम के लिए आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बाढ़ को देखते हुए जिला प्रशासन भी लोगों को राहत पहुंचाने में लगा हुआ है। आज खुद जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक इरज राजा करण्डा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव में महाबलपुर, दीनापुर बड़हरिया, मैनपुर आदि का निरीक्षण किया। बाढ़ पीडितो की हर सम्भव मदद के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।