उत्तर प्रदेश: कन्नौज-सोनभद्र में बड़ा हादसा हो गया। बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई और इस हादसे में 1 की मौत और 81 घायल हो गए। दोनों बस में 145 लोग सवार थे। उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिर्वा थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार देर रात एक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिससे बस में सवार 38 यात्री घायल हो गए। तिर्वा की क्षेत्राधिकारी डॉ प्रियंका बाजपेई ने बताया कि घटना देर रात करीब 12 बजकर 15 मिनट पर हुई। उन्होंने बताया कि एक स्लीपर बस गोंडा से दिल्ली जा रही थी और बस में 80 यात्री सवार थे।
दुर्घटना में 38 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें तिर्वा के भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है,घायलों में तीन की हालत गंभीर है। सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज थाना अंतर्गत मार्कुण्डी घाटी में शुक्रवार शाम तेज रफ्तार निजी बस के पलट जाने से 43 यात्री घायल हो गये और एक की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कालू सिंह ने बताया कि यह बस छत्तीसगढ़ से बिहार के गया जा रही थी।