गाजीपुर । शौक पूरा करने के लिए लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया और 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट का 9 मोबाइल, एक तमंचा, कारतूस, 2 बाइक के साथ नगदी भी बरामद किया गया है।दरअसल सदर कोतवाली पुलिस ने 18/19 सितंबर की रात ट्रेन पकड़े जा रहे एक बाइक सावर दो लोगों से मोबाइल और 4000 नगदी की लूट की घटना को बकुलियापुर में अंजाम दिया गया था। लूट की वारदात का खुलासा करने के लिए सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरे की मदद से 4 लोग प्रकाश में आए । जिसके आधार पर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। 4 लुटेरों में एक बाल अपचारी शामिल है। जिसे हिरासत में लिया गया है। फिलहाल मामले में सीओ सिटी सुधाकर पाण्डेय ने अपने कार्यालय में आरोपियों को मीडिया के सामने पेश कर खुलासा किया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि मुखबिरी सूचना के आधार पर 4 अभियुक्तों में सोनू कुमार पुत्र नन्दलाल राम निवासी ग्राम इस्लामाबाद थाना कोतवाली, गौतम कुमार पुत्र लालबहादुर राम निवासी कादीपुर थाना करीमुद्दीनपुर, सूर्यकान्त चंचल पुत्र अरविन्द कुमार शास्त्री निवासी ग्राम देवकठिया थाना जंगीपुर के साथ एक बाल अपचारी को गड़वा चौकिया तिराहा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 18/19 की भोर के समय आने -जाने वाले लोगों से सूनसान स्थान पर सही मौका देखकर उनके मोबाइल व पास में रखे रुपयों को मारपीट कर छीन लेते हैं। और छीने हुये रुपयों को आपस में बाँट लेते हैं। छीने हुये मोबाइलों को भी आपस में बाँट लेते हैं, और समय पाकर कम दामों में बेच देते हैं। आज हम लोग अपने-अपने पास रखे लूट के मोबाइलों को बेचने एवं मौका पाकर घटना करने के मकसद से चौकियां तिराहे पर खड़े थे, लेकिन पकड़ लिये गये।