उत्तर प्रदेश। तमकुहीराज में नकली नोट के साथ पकड़े गए तस्करों ने अपराध के जरिये खूब संपत्ति बटोरी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कल तक आर्थिक तंगी से जूझ रहे ये तस्कर आज अकूत संपत्ति के मालिक हैं। आठ के पास जहां खुद की लग्जरी गाड़ियां हैं तो वहीं एक ट्रक चलवाता है। कभी साइकिल से चलने वाने तस्करों के कार तक के सफर के बीच सिर्फ पांच साल का वक्त लगा है।
जानकारों के अनुसार, मोहम्मद रफीक उर्फ बबलू खान (राष्ट्रीय सचिव, लोहिया वाहनी सपा) की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। परिवार मुश्किलों के दौर से गुजर रहा था। अचानक कुछ वर्षों में ही सबकुछ बदल गया और परिवार में संपन्नता आ गई। या यूं कहे कि कठिनाई में गुजर बसर करने वाला यह परिवार एकाएक अमीर बन गया।