गाजीपुर: उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष रोशन लाल के नेतृत्व में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर से मिलकर ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष रोशन लाल ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को 16 वर्ष पूरा होने वाले हैं इसके बावजूद भी सफाई कर्मचारियों को पदोन्नति का प्रावधान नहीं है जबकि पंचायती राज विभाग के अधीन कार्यरत सफाई कर्मचारियों से हर तरह का कार्य लिया जाता है जैसे बीएलओ कार्य, हर तरह का सर्वे कार्य, कंप्यूटर चलाने का कार्य, माली का कार्य, अर्दली का कार्य, वाहन चलाने का कार्य, पत्र वाहक का कार्य आदि। जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि सभी विभागों में प्रमोशन का अवसर मिलता है इसलिए पंचायती राज विभाग के अधीन कार्यरत सफाई कर्मचारियों को भी प्रमोशन का लाभ दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही सफाई कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सफाई कर्मचारियों का पदनाम पंचायत सेवक करने के लिए मंत्री जी से अनुरोध किया, जिस पर मंत्री जी ने प्रतिनिधिमंडल को मांगों के निराकरण हेतु आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष रोशन लाल के साथ-साथ प्रांतीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश बिंद उर्फ गुड्डू जिला कोषाध्यक्ष विनोद चौधरी जिला संयुक्त मंत्री कामेश्वर रावत जिला संगठन मंत्री इम्तियाज अहमद जिला संप्रेक्षक मुकेश रावत महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोषी राय मंत्री जानकी कनौजिया एवं ब्लॉक अध्यक्ष शंकर वर्मा, राजन यादव मौजूद रहे।