गाजीपुर । जिले के भांवरकोल क्षेत्र के अमर शहीदों के गांव शेरपुर के डा0 प्रशान्त राय ने अपने देश जिले और गांव के नाम को एकबार सिओल दक्षिण कोरिया में रोशन किए।डॉ. प्रशान्त कुमार राय ने कोरियाई डायबिटीज एसोसिएशन (केडीए), साइंटिफिक मीटिंग: 14वीं इंटरनेशनल कांग्रेस ऑफ डायबिटीज एंड मेटाबॉलिज्म में अपना नवीनतम शोध पत्र प्रस्तुत किया है, जो सियोल, दक्षिण में आयोजित किया गया था। दक्षिण कोरिया, 9 से 11 अक्टूबर 2024 तक डॉ. प्रशांत ने के बारे में चर्चा की है।कोरियन डायबिटीज ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने 14वें इंटरनेशनल कांग्रेस ऑफ डायबिटीज एंड मेटाबॉलिज्म (आईसीडीएम) में डॉ. प्रशांत कुमार राय को मधुमेह नियंत्रण के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया। मेहमानों के सम्मान में कोरियाई मधुमेह संगठन द्वारा डॉ. प्रशांत को अमेरिकी डॉलर में यात्रा अनुदान भी दिया गया।लाटेस्ट अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन (एडीए) द्वारा शिकागो, आईएल में 20-23 जून, 2025 को मैककॉर्मिक प्लेस कन्वेंशन सेंटर में 85वें वैज्ञानिक सत्र में अपना पेपर प्रस्तुत करने के लिए भी आमंत्रित किया गया है। डॉ. प्रशांत का कहना है कि देश से मधुमेह को खत्म करने के लिए उन्हें अभी भी लंबा रास्ता तय करना है। फिलहाल वह डायबिटीज रिवर्सल पर काम कर रहे हैं। डा0 प़शांन्त पूर्व में नई दिल्ली आयुर्विज्ञान संस्थान में बैज्ञानिक रहे हैं। ज्ञात हो कि डआ0 प़शान्त को उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें युवा वैज्ञानिक का सवऀश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया था।साथ ही उनकी प्रतिभा को देखते हुए अखिल भारतीय चिकित्सा संघ ने भी उन्हें सम्मानित किया है।