गाजीपुर । भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक किशोरी को बहला-फुसलाकर कर भगाने के मामले में पुलिस ने पाक्सो एक्ट के आरोपी विवेक कुमार पुत्र विनोद राम को भांवरकोल तिराहे से शनिवार को गिरफ्तार कर वांछित धाराओं में कोर्ट में जेल भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि थाने के एस आई दयाशंकर सिंह अपने हमराहियों के साथ भांवरकोल में भ़मणशील होकर वांछित ब्यक्तियों की तलाश में थे। इस दौरान पुलिस ने सुखडेहरा मोंड़ पर खडें सांदिग्ध युवक को पकड़कर पुछताछ की तो उसने अपना नाम पता बताया एवं अपना अपराध स्वीकार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव में गत 22 सितम्बर को नाबालिक किशोरी के पिता ने एक युवक के खिलाफ किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में किशोरी को तीन दिन पूर्व बरामद कर उसका मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था तथा पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही थी। गिरफ्तार युवक को सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तारी टीम में एस आई दयाशंकर सिंह कांस्टेबल सुभम कुमार एवं राघवेन्द्र प्रताप सिंह शामिल रहे ।