गाजीपुर । एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम द्वारा अन्तर जनपदीय मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले तस्कर गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 1 किलो 215 ग्राम हेरोइन नशीला पाउडर बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रूपये बताई जा रही है । इसके साथ ही एक एन्ड्राइड मोबाइल फोन व एक टैबलेट व 05 ATM कार्ड तथा एक मोटर साइकिल आदि बरामद हुआ है।इस मामले में एएनटीएफ ग़ाज़ीपुर थाना प्रभारी सुरेश गिरी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मादक पदार्थ तस्कर प्यारे लाल सुमन , निवासी सोनबरसा थाना — नोनहरा को सैदपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शरीफ पुल से गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से करीब 1 किग्रा 215 ग्राम हेरोईन (भूरा रंग का नशीला पाउडर) बरामद किया गया । जिसकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ करोड़ आँकी गई है ।पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर प्यारेलाल सुमन ने बताया कि उसने बरामद हेरोईन बिहार के किसी अनजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था और वह खुद छोटी-छोटी पुडिया बनाकर यूपी के विभिन्न जनपदो जैसे वाराणसी, मिर्जापुर जौनपुर व अन्य जिलों में छोटे-छोटे मादक पदार्थ तस्करो को बिक्री करता है । जिससे उसे अच्छी खासी रकम मिल जाती है ।