गाजीपुर । पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जनपद के शिक्षक कर्मचारी एवं पंचायती राज विभाग के अधीन कार्यरत समस्त ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा जिलाध्यक्ष रोशन लाल एवं बालेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली के लिए मोटरसाइकिल रैली विकास भवन से सरजू पांडे पार्क कचहरी तक निकाली गई। मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा गया। मोटरसाइकिल रैली में काफी संख्या में समस्त विभागों के कर्मचारी और पंचायती राज विभाग के ग्रामीण सफाई कर्मचारी शामिल रहे और एनपीएस व यूपीएस के विरोध में जमकर नारेबाजी किया। मोटरसाइकिल रैली में प्रमुख रूप से पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष बसंत लाल गौतम व सयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह पटेल मौजूद रहे। इस दौरान सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रोशन लाल ने कहा कि भारत सरकार की नौकरियों में 1 जनवरी 2004 से शिक्षकों कर्मचारियों व अधिकारियों को दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा यानी पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर शेयर बाजार पर आधारित नवीन पेंशन व्यवस्था व यूनिफाइड पेंशन व्यवस्था लागू कर दी गई है जो कर्मचारियों के हित में नहीं है। इसलिए पुरानी पेंशन व्यवस्था को ही बहाल किया जाना चाहिए। सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष बसंत लाल गौतम ने कहा कि जब सांसद विधायक एवं अन्य राजनेताओं को पुरानी पेंशन मिल सकती है तो 60 वर्ष तक सरकारी क्षेत्र में कार्य करने वाले शिक्षक व कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन मिलना चाहिए। संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह पटेल ने कहा कि नवीन अंसारी पेंशन योजना पूर्ण रूप से देश व प्रदेश के शिक्षक व कर्मचारियों के साथ छलावा है इस प्रक्रिया में धन की निकासी की प्रक्रिया भी जटिल है और एनपीएस व यूपीएस प्रावधानित व्यवस्था शिक्षक व कर्मचारियों के लिए अन्याय पूर्ण एवं विभेदकारी है क्योंकि भारत एक लोक कल्याणकारी देश है और एनपीएस व यूपीएस पेंशन व्यवस्था उसकी संकल्पना के विपरीत है। सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश बिना उर्फ गुड्डू ने कहा कि एनपीएस व यूपीएस में सभी कर्मचारियों के साथ ही सरकार का पैसा भी प्राइवेट कंपनियों के पास जा रहा है जिसकी कोई गारंटी नहीं है इसलिए हम सभी को एकजुट होकर पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई लड़नी चाहिए। इस दौरान जिला अध्यक्ष रोशन लाल के साथ-साथ जिला मंत्री अजय कुशवाहा जिला कोषाध्यक्ष विनोद चौधरीप्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश बिंद उर्फ गुड्डू जिला संयुक्त मंत्री कामेश्वर रावत जिला संगठन मंत्री इम्तियाज अहमद जिला संप्रेक्षक मुकेश रावत नरसिंह प्रसाद राजनाथ राम विशाल कुमार रमेश गुप्ता सुग्रीव राम शिव कुमार कृष्ण मुरारी राम शंकर वर्मा सिहासन राम जितेंद्र गौड़ गजेंद्र बिंद चंद्रशेखर आजाद, छोटू बिंद विनय कुमार भास्कर महेश भारती महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोषी राय सहित सैकड़ो कर्मचारी मौजूद रहे है। अंत में जिलाध्यक्ष रोशन लाल ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।