गाजीपुर । स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व सुधार जनपद को मिले 24 लैब टेक्नीशियन। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं सरकार के प्रयास से जनपद गाजीपुर में 24 वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायकों को लैब टेक्नीशियन के पद पर पदोन्नति मिली है अब जनपद मे लैब टेक्नीशियन की संख्या 57 हो गई है ।अब जनपद को आधुनिक चिकित्सा पद्धति में रोगियों के समुचित चिकित्सीय उपचार में पैथोलॉजी की सुदृढ़ व्यवस्था संभव होगी चिकित्सा जगत में पैथोलॉजी जांच की महत्वपूर्ण भूमिका होती है आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार गाजीपुर में उत्तर प्रदेश लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन जनपद गाजीपुर की बैठक आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक राय ने की बैठक में पदोन्नति प्राप्त लैब टेक्नीशियन को संगठन की तरफ से बधाई देकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं संघ की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई गई। आलोक राय ने कहा कि जनपद में अब स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपुर सुधार किए जाएंगे उन्होंने सभी सदस्यों से अपेक्षा की कि वह अपनी तकनीकी दक्षता से मरीजों के प्रति समर्पित होकर पूर्ण निष्ठा एवं लगन से अपनी सेवाएं देते रहे जनपद के कर्मठ मुख्य चिकित्साअधिकारी डॉ सुनील पांडे ने पदोन्नति प्राप्त लैब टेक्नीशियन को शुभकामना संदेश दिए एवं उन्होंने अपने आशीर्वचन में कहा कि आप सभी अपने कार्य को कर्तव्य निष्ठा से संपादित करें जनपद के जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि संचारी रोग कार्यक्रम को सफल बनाने में अब 24 लैब टेक्नीशियन बहुत ही सहायक होंगे बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंडल अध्यक्ष दया शंकर राय, संघ के मंत्री चंदन राम ,संघ की उपाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ,संतोष राय, योगेंद्र सिंह ,अमरनाथ मौर्य, स्वामीनाथ, रामधनी ,राम प्रवेश यादव, राजेश राय, दिलीप गुप्ता ,रमेश राय, विजय शंकर राय, अनंत सिंह ,विजय शंकर सिंह , भुवाल प्रजापति, ओमप्रकाश भूषण ,विजय गौतम, यशवंत गौतम ,अखिलेश गौतम, संजय सिंह ,संजय भारती ,नरेंद्र यादव, इत्यादि ने भाग लिया बैठक का सफल संचालन संघ के अध्यक्ष आलोक राय ने किया।