गाजीपुर । बैजनाथ इंटर कॉलेज रजदेपुर में हस्तशिल्प सेवा केंद्र वाराणसी (वस्त्र मंत्रालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प भारत सरकार) के तत्वाधान में त्रिदिवसीय शिल्प प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को टिप्स देते हुए स्वरोजगार के जरिए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। केन्द्र सरकार वस्त्र मंत्रालय के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि पूर्व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष राय ने शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में ग्लास बिट्स के कारीगर दुर्गा प्रसाद, जूट वॉल हैंगिंग के कारीगर शकील अहमद, लकड़ी के कारीगर बाबर, जरी के कारीगर राजेश कुमार आदि शिल्पकारों ने अपनी हस्त कला के कौशल का प्रदर्शन किया। साथ ही छात्र-छात्राओं को इस दिशा में प्रयास कर स्वरोजगार तलाशने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की प्रिंसपल डा. पूजा श्रीवास्तव ने आयोजन के उद्देश्य की जानकारी देते हुए इस आयोजन का लाभ लेने का आह्वान किया। प्रबंधक अनुज मिश्रा के साथ ही अभय सिंह , निर्भय नारायण सिंह आदि ने छात्र-छात्राओं को हस्त शिल्प के प्रति जागरूक करने के साथ ही केंद्र सरकार स्तर पर चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रतिभागियों को हस्तशिल्प में पारंगत होने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान आयोजन समिति से जुड़े लोग एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।