गाजीपुर । भांवरकोल पुलिस ने 25 हजार का इनामियां पशु तस्कर प्रिंस सिंह को बलिया जनपद की सीमा के समीप रसूलपुर के पास शुक्रवार को सुबह गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस सम्बन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद शेखर सेंगर ने बताया कि शुक्रवार को सुबह छः बजे थानाध्यक्ष भांवरकोल विवेक कुमार तिवारी,एस आई सुरेश मौयऀ मय हमराहियों के साथ वांछितों एवं सांदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में क्षेत्र में भ़मणशील थे। इसी बीच बलिया सीमा के रसूलपुर के समीप एक सांदिग्ध युवक को रोक उसकी तलाशी की। पूछताछ में उसने अपना नाम पता बताया पशु तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गिरफ्तार उसे थाने ले आया गया । पुलिस को उसकी काफी अर्से से तलाश थी लेकिन वह फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा उसके उपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। गिरफ्तार पशु तस्कर प्रिंस सिंह पुत्र मुक्तेश्वर सिंह निवासी ग्राम राजपुर इकौना थाना हल्दी, जनपद बलिया का रहने वाला है। गिरफ्तार तस्कर को सुसंगत धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी टीम में थानाध्क्षय विवेक कुमार तिवारी, एस आई सुरेश कुमार मौर्य , कांस्टेबल अध्ययन गांधी, राघवेंद्र प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।