गाजीपुर । अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा व यादव उत्थान समिति गाजीपुर के तत्वावधान में यदुवँशी सामाजिक सुधार महासम्मेलन पांच जनवरी लंका मैदान में आयोजित होने जा रहा है जिसमे मुख्यातिथि लोकप्रिय विधायक डॉ विरेन्द्र यादव व मुख्यवक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ संदीप यादव होंगे यह जानकारी गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन कार्यक्रम में प्रेस वार्ता में कार्यक्रम प्रभारी व यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव और कार्यक्रम सयोंजक व यादव उत्थान समिति के अध्यक्ष कैप्टन सुब्बा यादव ने सँयुक्त रूप से बताया दोनो वक्ताओं ने स्वजातीय बन्धुओं को बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की और कहाँ की इस महासम्मेलन से समाज मे एकजुटता परिवर्तन एकता भाई चारा का सन्देस जाएगा समाज मे कार्यक्रम के मंच संचालक यादव महासभा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामज्ञान सिंह यादव व युवजन सभा के प्रदेश सचिव ने बताया कि सम्मेलन की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है जिले के सोलहों ब्लॉक के प्रबुद्धजनों को हिस्सेदारी होगी कार्यक्रम ब्यवस्थापक पूर्व जिलाध्यक्ष बृजकिशोर यादव व पूर्व प्रत्याशी जिलापंचायत सदस्य अजय प्रताप यादव करैला ने जानकारी दी कि स्वजातीय प्रबुद्धजनों का भव्य स्वागत अभिनंदन अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा गाजीपुर एवं यादव उत्थान समिति गाजीपुर के सदस्यों के द्वारा किया जाएगा ।