शौचालय की मरम्मत को लेकर अनेकोबार दिया जा चुका है पत्रक,पुनः होगा सत्याग्रह : दुर्गेश श्रीवास्तव

Sonu sharma

गाजीपुर । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज से मुलाकात कर विकास भवन में 26 सितंबर 2024 से विकास भवन में स्थित सभी कार्यालय मे बिजली न आने से व अन्य समस्याओं जैसे छत से कार्यालय में पानी गिरना सहित शौचालय की मरम्मत को लेकर के बृहद वार्ता हुई जिसके लिए अनेकों बार मरम्मत के नाम पर अन्य कार्यालय से सहयोगी राशि दिया गया,किंतु वह समस्या यथा स्थिति होने से नाराजगी व्यक्ति की गई उन्होंने आवत कराया कि दिनांक 26 सितंबर 2024 किसान 3:00 बजे के बाद से ही बिजली खराब पड़ी हुई है,जिससे कर्मचारियों को कार्य करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है,जिसको जिला विकास अधिकारी द्वारा त्वरित बिजली विभाग के एस0डी0ओ0से वार्ता कर ट्रांसफार्मर लगवाने हेतु निर्देशित किया गया और प्रतिनिधि मंडल को अस्वस्थ किया गया,कीआज शाम तक विकास भवन में बिजली की आपूर्ति चालू हो जाएगी और विकास भवन के कार्यालय में छत से पानी गिरना और शौचालय के मरम्मत के लिए आर0एस0 के संबंधित अधिकारी से वार्ता कर मरम्मत करने हेतु एस्टीमेट बनवाकर कार्य कराने हेतु निर्देशित दिया गया,प्रतिनिधि मंडल में दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव मांधाता से सिंह अभय सिंह आलोक राय अमित कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version