गाजीपुर । वर्तमान अवसरवादी राजनीति के माहौल में जब राजनीतिक दलों के नेता अपने कार्यकर्ताओं के मान सम्मान एवं अपने कर्तव्यों के निवऀह्न के लिए संकल्पित हो तो उसका कोई विकल्प नहीं होता है। जी हां, इसका गवाह बना बलिया शहर का सिविल लाइन टैगोर नगर में आयोजित कार्यक्रम। जिसमें भाजपा के दिवंगत कार्यकर्ता विनोद राय की बेटी प्रिया की शादी में पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी एवं सैकड़ो शुभचिंतकों की मौजूदगी में अपना संकल्प पूरा किया। जिससे नेता तथा एक समाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता का रिश्ता इस संक्रमित राजनीति के दौर में भी जीवंत हो उठा। जब एक बेटी की सर से पिता का साया उठ गया हो,उसकी शादी हो एवं दिवंगत पिता की कमी ना हो, इसकी भरपाई के लिए द्वार पूजा से लेकर कन्यादान तक एवं विदाई की रस्म भी निभा कर पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने इस संक़मित राजनीति एवं समाज में एक मानवीय उदाहरण पेश किया है। इस संक़मित राजनीतिक के जीत लिया है दरअसल भाजपा की समर्पित कार्यकर्ता रहे विनोद राय कि वर्ष 2016 में नरही थाने पर एक भाजपा समर्थक के धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली से उनकी मौत हो गई थी, तब पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी भी घायल हो गए थे लेकिन उनकी मौत के बाद पूर्व मंत्री ने जो उनके परिवार की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया था उसे पूरा किया ।विनोद राय की तीन बेटियां हैं । इस घटना के बाद तब पूर्व मंत्री तिवारी ने आजीवन परिवार के साथ खड़ा रहने और हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया था। जिसे उन्होंने बखूबी निभाकर समाज के लिए एक उदाहरण पेश किया है। दिवंगत विनोद की बेटियों की परिवार की हर जरूरत को पूरा करने के साथ ही जो जिम्मेदारी दिखाई है उसकी पूरे क्षेत्र में लोगों ने इस मानवीय कार्य की भर बुरी चरण की है आज के दौड़ में जब राजनीति में भरोसे का संकट एवं विश्वसनीयता का संकट बन गया है। तब प्रदेश के सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने इस पहल ने एक नई दिशा दिखाई है। पूर्व मंत्री ने इस मानवीय संवेदना की मिशाल पेश की है। स्व0 विनोद राय की बड़ी बेटी प्रिया की शादी धूमधाम से संपन्न हुई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्राणी परिणय सूत्र में बंधी बेटी प्रिया को नव जीवन में प्रवेश का आशीर्वाद दिया। जब प्रिया को विदा किया तो वहां मौजूद सैकड़ो कार्यकर्ताओं की आंखें भर आई।