वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित दुल्हन प्रतियोगिता संपन्न

Sonu sharma

गाजीपुर । वेलफेयर क्लब की ओर से आज मंगलवार को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर “हाय 2025 बाय 2024” कार्यक्रम अंतर्गत दुल्हन प्रतियोगिता कुश बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दिलदारनगर में आयोजित की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ क्लब अध्यक्ष डा0 शरद कुमार वर्मा तथा प्रभारी प्रधानाचार्या श्रीमती लालसा सिंह ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा माल्यार्पण कर किया।
इस प्रतियोगिता मे छात्राओ ने दुल्हन का वेष धर कर जहाँ जाते हुए साल 2024 की विदाई को सिसक-सिसक कर प्रस्तुत की वही नए वर्ष का स्वागत उत्साह पूर्वक बेहतरीन तरीके से प्रस्तुति देकर किया। छात्राओं ने दुल्हन के रूप में सज धज कर सजीव प्रस्तुति कर उपस्थित जनों को आश्चर्य चकित कर दिया। इसके अलावा समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमो की धूम मची रही। निर्णायक मण्डल के अनुसार जूनियर वर्ग में शाजिया खातून को प्रथम, पूजा तथा प्रीती यादव को दूसरा स्थान तथा तीसरे स्थान पर कुसुम कुमारी रही, जबकि सीनियर वर्ग में हुस्न आरा अंसारी प्रथम, अंबिया खातून तथा अंजली द्वितीय तथा सानिया खातून को तृतीय पुरस्कार के लिए चुना गया। सांत्वना पुरस्कार के लिए यास्मीन, दुर्गा, अमृता, निशा अंशिका चौरसिया का चयन किया गया जबकि नेहा कश्यप, सुमन, आरती कुमारी, स्नेहा, रिया भारती, निमिषा कुमारी, इशरत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चुना गया।
निर्णायक मंडल सदस्य के रूप में डा0 माया नायर, श्रीमती शशि यादव तथा कुमारी प्रीती कुशवाहा रही। सभी विजयी प्रतिभागियों को संस्था के सचिव रामनाथ कुशवाहा, संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश तिवारी तथा अतिरिक्त सचिव अभिषेक सिंह ने शील्ड देकर सम्मानित किया जबकि क्लब अध्यक्ष डा0 वर्मा ने निर्णायक मंडल के सदस्यों तथा स्कुल के प्रधानाचार्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत विद्यालय परिवार की ओर से शशिबाला सिंह, कुमारी मरियम अमर सिंह, निशा सिंह रीता सिंह तथा श्रीमती रीना यादव, सच्चिदानंद मौर्य, राजरानी सिंह, माया अम्बेडकर ने निर्णायक मंडल के सदस्यों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम का संचालन किरन प्रजापति ने किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version