वेलफेयर क्लब द्वारा प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

Sonu sharma

गाजीपुर । वेलफेयर क्लब गाज़ीपुर द्वारा दिसंबर माह में आयोजित हुए बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता अंतर्गत स्व0 शेषनाथ पांडेय स्मृति गणित एवं तार्किक शक्ति प्रतियोगिता का परिणाम आज क्लब कार्यालय पीरनगर पर घोषित किया गया। क्लब के संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कनिष्ठ अ ग्रुप मे ओम साई पब्लिक स्कूल से आदित्य कुमार यादव, आर डी अकादमी से प्रिंस कुमार, सेंट जॉन्स स्कूल से स्पर्श राय प्रथम, अवध इंटरनेशनल स्कूल फिरोजपुर से आयुष शर्मा, एस एन इंटरनेशनल स्कूल महाराजगंज से शिवम यादव, मार्टिन चिल्ड्रेन एकेडमी भांवरकोल से ध्रुव राय, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल से अक्षत यदुवंशी, शाह फैज पब्लिक स्कूल से हार्दिक कुमार गुप्ता द्वितीय, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल से शिवानी यादव, रामदूत इंटरनेशनल स्कूल से पार्थ राय, रेनबो मॉडर्न स्कूल नंदगंज से कृष्णा यादव तृतीय, जबकि मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी भांवरकोल से आदर्श, एडूरेन ग्लोबल स्कूल देवचंदपुर से अंकुश यादव, शाह फैज पब्लिक स्कूल से अनुराग वर्मा, एमजेआरपी पब्लिक स्कूल से शिवांश गुप्ता सांत्वना तथा बाबा टेनी मौर्य इंटर कॉलेज से खुशी यादव, ओम साई पब्लिक स्कूल कासिमाबाद से आकांक्षा यादव, संत कबीर पब्लिक स्कूल से आयुषी यादव, डालिम्स सनबीम स्कूल से प्रांजल सिंह, सनराइज पब्लिक स्कूल से मयंक कुमार का चयन प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए किया गया। इसी प्रकार कनिष्ठ ब वर्ग में एमजेआरपी पब्लिक स्कूल से शिवांश जायसवाल, सनफ्लावर कान्वेंट स्कूल से पवन बिंद, सेंट जॉन्स स्कूल से प्रांजल सिंह प्रथम, राहुल सांकृत्यायन माध्यमिक विद्यालय गौसपुर से मुस्कान यादव, सनफ्लावर कान्वेंट स्कूल से शालू मौर्या, एडूरेन ग्लोबल स्कूल से आयुष साहनी, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल से आयुष सिंह द्वितीय, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल से अंशिका वर्मा, एडूरेन ग्लोबल स्कूल से अमन यादव तथा विभू विश्वम मिश्रा, ओम साइन पब्लिक स्कूल से अनामिका राजभर तृतीय, जबकि रामदूत इंटरनेशनल स्कूल से अभिषेक यादव तथा जागृति राय, राहुल सांकृत्यायन माध्यमिक विद्यालय गौसपुर से शुभम यादव तथा रितिका गुप्ता, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल से कृष्ण यादव, एडूरेन ग्लोबल स्कूल देवचंदपुर से कृष्णा राय तथा दिलीप यादव, चंदनी पब्लिक स्कूल सूरतापुर से अनामिका यादव, मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी भांवरकोल से करन पासवान तथा कृष्ण यादव, श्री राम स्कूल सिकंदरपुर से दिव्यांश यादव तथा अनुज चौहान का चयन प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए किया गया।ज्येष्ठ वर्ग में राहुल सांकृत्यायन माध्यमिक विद्यालय गौसपुर से विशाल यादव, रामदूत इंटरनेशनल स्कूल से अनुराग श्रीवास्तव तथा आयुष कुमार ठाकुर, डालिम्स सनबीम स्कूल से शिवा कुशवाहा प्रथम, आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर से महिमा यादव, एडूरेन ग्लोबल स्कूल देवचंदपुर से विभोर सिंह, चंदनी पब्लिक स्कूल सूरतापुर से अमरेश सम्राट राय, रेनबो मॉडर्न स्कूल से शिवांश यादव द्वितीय, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल से यशवीर सिंह, एडूरेन ग्लोबल स्कूल से किंजल यादव, विकास यादव तथा आकांक्षा यादव, सेंट जॉन्स स्कूल से अर्णव यादव सांत्वना तथा मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी भांवरकोल से काजल राय, ओम साईं पब्लिक स्कूल कासिमाबाद से अनुष्का राजभर तथा अंशिका यादव प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चुने गए।जबकि वरिष्ठ वर्ग में लुदर्स कॉन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज से अंशिका यादव प्रथम, रामदूत इंटरनेशनल स्कूल से आकांक्षा यादव, लूडर्स कॉन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज से दीपाली जायसवाल, चंदनी पब्लिक स्कूल से अंशिका यादव द्वितीय, तथा सनफ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज से आर्यन यादव, सेंट जॉन्स स्कूल से तृषा यादव, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल से सौम्य श्रीवास्तव सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए।क्लब सचिव रामनाथ कुशवाहा ने बताया कि सभी पुरस्कारों का वितरण 28वें वेलफेयर उत्सव में किया जाएगा । इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष क्लब ऑडिटर डॉ जितेंद्र कुमार, संजय वर्मा, पवन कुमार पांडे, राहुल मिश्रा, अजय यादव, राम कुमार विश्वकर्मा, नौशाद अहमद, सत्येंद्र श्रीवास्तव, समेत क्लब के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version