गाजीपुर । भांवरकोल ब्लाक परिसर सभागार में प्रमुख प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता आनंन्द मुन्ना राय के द्वारा स्वामित्व योजना का लाभ विकासखंड के सैकड़ो लोगों को प्रमाण पत्र वितरित कर दिया गया। इस मौके पर आनंन्द राय के द्वारा स्वामित्व योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला गया और इसके लाभ बताए गए उनके द्वारा नशामुक्ति एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई । इससे पहले मुख्य अतिथि श्री आनंद राय मुन्ना का एवं विशिष्ट अतिथि सतीश राय को बुके देकर खंड विकास अधिकारी और नोडल अधिकारी द्वारा सम्मान किया गया एवं टीवी पर प्रधानमंत्री जी का लाइव प्रसारण भी उपस्थित जनता को दिखाया गया । इस मौके पर नायब तहसीलदार श्रीभगवान पांडे नोडल अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन एडीओ पंचायत सूर्यभान राय ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज्वाइंट बीडीओ अजय सिंह एडीओ आईएसबी राजेंद्र प्रसाद सचिव पिंटू सरोज,महताब आलम विनोद यादव लेखपाल राहुल गौतम,राजेश रंजन,रमेश चंद सहित सैकड़ों की संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे। विकासखंड के अतिरिक्त विभिन्न गांव पंचायत जैसे गोड़उर, टरका,पखनपुरा ,वीरपुर खैराबारी, मुर्तजीपुर, सियाडी, सुखडेहरी काला, मुंडेरा बुजुर्ग में भी सैकड़ो घरौनियों का वितरण किया गया ।
