जनपद का हर एक कर्मी भ्रष्टाचार से रहे दूर : दुर्गेश श्रीवास्तव

Sonu sharma

गाजीपुर । उत्तर प्रदेश प्रयोगशाला व प्राविधिज्ञ(यू0पी0 लैब टेक्नीशियन एशोसिएशन)संघ गाजीपुर द्वारा सेवानिवृत हुए अमरनाथ तिवारी,व ओमप्रकाश के सम्मान समारोह व विदाई समारोह का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुआ,जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह व रामचरितमानस ग्रंथ देकर सम्मानित किया गया,सम्मान समारोह में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा सेवानिवृत हुए कर्मचारी को स्वस्थ और दीर्घायु होने का कामना किया गया,और सभा में बैठे सभी कर्मचारियों से अपील किया की ईमानदारी पूर्वक निर्भीक होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें,क्योंकि समाज का हर एक व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को एक आशा भरी निगाहों से देखते हैं,उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों कर्मियों को चिन्हित कर उनका सामाजिक बहिष्कार करें।क्योंकि एक ही मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती हैं,सरकार हर एक कर्मी को सम्मानजनक वेतन दे रही है,और आप सब साफ मानसिकता से कार्य करें,अगर आप पर गलत आरोप लगाया जाता है, और आप दोषी नहीं है,तो ,कोई भी अधिकारी आप पर कार्रवाई नहीं कर पाएगा,मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आयोजक मंडल को सम्मान समारोह में बुलाने के लिए सभी कर्मियों को प्रति आभार व्यक्त किया गया ।कार्यक्रम में अपर मुख्य शिक्षा अधिकारी एस0 के0 मिश्रा,मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार परिषद के जिला मंत्री ओंकारनाथ पांडे राकेश पांडे,अभय सिंह,चंदन कुमार,इशांक श्रीवास्तव,प्रवीण सिंह ,संतोष राय, मिथिलेश पाठक, विजय शंकर सिंह, ओम प्रकाश,अमरनाथ मौर्य,आनंद किशोर तिवारी,संजय सिंह,विजय गौतम,समर बहादुर,पवन गौतम, नरेश यादव,स्वामीनाथ कार्यक्रम का अध्यक्षता स्वामीनाथ व संचालन संगठन के अध्यक्ष आलोक राय ने किया ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version