गाजीपुर । सैदपुर (सु.) विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुभाष पासी को मुंबई से गिरफ्तार किया है। सुभाष के खिलाफ साल 2023 में कोतवाली शहर में एफआईआर दर्ज हुई थी और पुलिस ने उनके ऊपर गैंगस्टर भी लगाया था। उसी में वह फरार चल रहे थे। गिरफ्तारी के बाद वहीं मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर बुधवार को पुलिस उसे हरदोई लेकर आई। इस मामले में उनकी पत्नी रीना पासी अभी फरार है। बता दें कि मामला योगी सरकार में मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन से जुड़ा है। हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रेलवेगंज मोहल्ला निवासी प्रकाश चंद्र गुप्ता ने 10 अक्टूबर 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने बताया था कि गाजीपुर सैदपुर निवासी और सपा के पूर्व विधायक सुभाष पासी मुंबई शहर के जूहू चर्च बलराज सहनी रोड नंबर तीन पेटला प्लाट नंबर 658 में रहता है। पड़ोसी अक्षय अग्रवाल के जरिए प्रकाश की सुभाष और उसकी पत्नी रीना से मुलाकात हुई थी। उन्हें बताया गया कि सुभाष प्रॉपर्टी का काम करता है। मुंबई के आराम नगर में फ्लैट होने की बात कहते हुए उन्हें ढाई करोड़ रुपये में खरीदने का ऑफर दिया गया। इस पर प्रकाश चंद्र उन्हें वेटगंज में रुचि गोयल के पास ले गया। रुचि नितिन अग्रवाल की बहन हैं। यहां पर कई लोगों की मौजूदगी में रुचि ने 49 लाख रुपये की चेक सुभाष और उसकी पत्नी रीना दी। रीना ने चेक अपने अकाउंट में लगा रुपये निकाल लिए। कुछ दिन बाद फ्लैट के फर्जी कागज थमा दिए, फ्लैट भी नहीं दिया। इससे पहले रेलवेगंज निवासी अक्षय अग्रवाल ने भी नौ अगस्त 2023 के सुभाष पासी और उसकी पत्नी रीना के खिलाफ 49 लाख रुपये हड़पने और फर्जीवाड़ा करने की एफआईआर लिखाई थी। दोनों ही मामलों में आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल हो चुके हैं। इस केस में शहर कोतवाल संजय पांडेय ने 31 जनवरी 2024 को दंपति के खिलाफ गैंगस्टर दर्ज कराई थी। तभी से दोनों की पुलिस को तलाश थी। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि पूर्व विधायक सुभाष पासी को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसकी पत्नी की तलाश की जा रही है। बता दें कि सुभाष पासी गाजीपुर की सैदपुर सीट से दो बार सपा के टिकट पर विधायक रह चुके है, फिर वे भाजपा में शामिल हो गए थे और 2022 में वे सैदपुर से भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी से चुनाव भी लड़े थे लेकिन हार गए थे। फिलहाल गाजीपुर में सुभाष पासी की गिरफ्तारी पर अटकलों का बाजार गर्म है।
