गाजीपुर : द ब्राइट सुपर फ्यूचर एकेडमी का हुआ उद्घाटन

Sonu sharma

गाजीपुर । नवाब साहब फाटक पर स्थित द ब्राइट सुपर फ्यूचर एकेडमी का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री अभिनव सिन्हा (वरिष्ठ भाजपा नेता) के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। द ब्राइट सुपर फ्यूचर एकेडमी में कम्प्यूटर कोर्स कोर्स की शिक्षा दी जायेगी। जिसमें PYTHON, PHP, C++ JAVA, DCA, ADCA, PGDCA, ‘O’LEVEL, CCC, TALLY आदि कोर्स के साथ इंग्लिश स्पोकेन एवं टाइपिंग की शिक्षा भी प्रदान की जाएगी।
श्री अभिनव सिन्हा ने कहा कि शिक्षा सभी का अधिकार है। देश के हर व्यक्ति को शिक्षित होना चाहिए। आज के आधुनिक युग में कम्प्यूटर की शिक्षा सभी के लिए आवश्यक हो गई है। क्योंकि आज सरकारी हो या गैर सरकारी हर जगह कंप्यूटर की मांग है। साथ ही नवाब साहब फाटक के पास इस एकेडमी के खुलने से आस पास के छात्र और छात्राओं को कम्प्यूटर की शिक्षा के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। मैं और मेरे पिता महामहिम मनोज सिन्हा जी (उपराज्यपाल जम्मू-कश्मीर) भी इंजीनियरिंग के छात्र रहे है और आज के समय में कम्प्यूटर की आवश्यकता को बखूबी समझते है। इस लिए इस एकेडमी और इसके सभी शिक्षकों को ढेर सारी शुभकामनाएं। इस अवसर पर द ब्राइट सुपर फ्यूचर एकेडमी के डायरेक्टर सुरजीत कुमार, शिक्षिका शाहीन परवीन, विवेक सिंह, उपेन्द्र कुमार, गारुण टॉकीज के डायरेक्टर संजीव अरुण कुमार एवं जीवन रक्षक फाउंडेशन के संस्थापक शीर्ष दीप शर्मा, अध्यक्ष मनीष पाल, सचिव उरूज फात्मा, गोविन्द अग्रवाल, नवीन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version