गाजीपुर । भाँवरकोल में आटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु एवं अटेवा मंच गाजीपुर के जिला अध्यक्ष सरफराज खान के निर्देशन में भाँवरकोल के ब्लॉक अध्यक्ष मु. आलिम हुसैन, महामंत्री विश्वामित्र गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष माया कुमारी के साथ अटेवा के अन्य पदाधिकारी व शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा मंगलवार को यूपीएस के विरोध में उसकी प्रतीकात्मक प्रतियाँ जलाई गई। शिक्षकों व कर्मचारियों का कहना था कि पुरानी पेंशन के अतिरिक्त अन्य कोई भी स्कीम शिक्षक- कर्मचारियों को स्वीकार नहीं है। शिक्षक व कर्मचारी काफी लम्बे समय से एनपीएस को समाप्त कर ओपीएस लागू करने की माँग कर रहे हैं किन्तु सरकार ने एनपीएस को समाप्त किये बिना एक और देश के शिक्षकों व कर्मचारियों पर जबरन यूपीएस थोप दिया इसलिए पेंशन विहीनों द्वारा यूपीएस की प्रतीकात्मक प्रतियाँ जलाई गई। मच्छटी इण्टर कॉलेज में जिला उपाध्यक्ष सेराज अहमद, मिश्रवलिया में ब्लॉक उपाध्यक्ष सरदार यशपाल सिंह, संयुक्त मंत्री सुजीत कुशवाहा के साथ शिक्षकों ने यूपीएस की प्रतियाँ जलाई। जो कर्मचारी जहाँ था वहीं से अपना विरोध जताया। शिक्षकों कर्मचारियों के द्वारा यूपीएस गो बैक, यूपीएस मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए प्रतीकात्मक विरोध जताया गया। अध्यक्ष ने कहा कि एनपीएस घोटाला है तो यूपीएस महा घोटाला है। एनपीएस और यूपीएस किसी भी तरह से शिक्षक- कर्मचारी हित में नहीं है। इसलिए कर्मचारियों में इसको लेकर आक्रोश है क्योंकि कर्मचारियों के सुरक्षा का सबसे शानदार व्यवस्था पुरानी पेंशन है। इसमें अटेवा के सोशल मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, त्रिपुरारी यादव, दिनेश कुमार राय, असलम अंसारी, अंकित यादव, गौरव यादव, मुस्तफीकुर्रह्मान, नौमी कुमार, धर्मेंद्र यादव, राजीव कुमार, कुमारी माया, आस्था वर्मा, मीना मौर्या, सलमान, दिलीप इत्यादि उपस्थित रहे।
