भीषण सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत,एक गंभीर रूप से घायल

Sonu sharma

गाजीपुर । सैदपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के मंगलवार को औड़िहार के पास दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुआ है।तेज रफ्तार एक आटो हाईवे पर खड़े डंपर में जा घुसा जिससे दो व्यक्तियों की मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आटो सैदपुर से वाराणसी की तरफ जा रहा था।इस दौरान बगल से पास लेते हुए एक वैन ने आटो में टक्कर मार दी जिससे आटो अनियंत्रित होकर हाईवे पर किनारे खड़े डंपर में जा घुसा जिससे आटो के परखच्चे उड़ गए दुर्घटना होते ही डंपर चालक डंपर को लेकर मौके से भाग गया।घायलों की चीख पुकार सुनकर राहगीरों और आसपास के लोगो की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई लोगो ने किसी तरह घायल व्यक्तियों को आटो से निकाला और उन्हें सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने रेफर कर दिया ।दुर्घटना में जान गवाने वाले व्यक्ति:
1.अनिल यादव उम्र 38 वर्ष निवासी पक्का इनार औड़िहार
2.मूलचंद सोनकर उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी कैथी जनपद वाराणसी।घायल – लालबहादुर उम्र 37 वर्षआपको बता दे की लगातार एआरटीओ कार्यालय और पुलिस विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।इसके बावजूद भी सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। दुर्घटना के पीछे एक कारण और भी सामने आ रही है जो सड़क की पत्तियों पर अवैध तरीके से गाड़ियां खड़ी की जा रही है यह भी एक दुर्घटना का कारण बन रहा है जिसके लिए पुलिस विभाग या एआरटीओ विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।जिसकी वजह से आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं भी सामने आ रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version