घरेलू सिलेंडरों का उपयोग अवैध रूप से हो रहा है इस्तेमाल

Sonu sharma

गाजीपुर । गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता करते हुए ग्राहक दक्षता कल्याण
फाउंडेशन के विभागीय जनसंपर्कअधिकारी अक्षय मिश्र ने कहा किघरेलू गैस सिलेंडर बेहद सुरक्षितऔर गैर प्रदूषणकारी ईंधन है। लगभग60 प्रतिशत घरेलू सिलेंडरों काउपयोग अवैध रूप से व्यवसायिक स्थानों पर किया जा रहा है।इनमें 14.2 किग्रा वाले सिलेंडरोंका उपभोग 35 प्रतिशत है, जबकि16 किग्रा या अन्य व्यवसायिकसिलेंडरों के मामले में 25 प्रतिशत काउपयोग खतरनाक तरीके से किया जारहा है। घरेलू सिलेंडरों का इस्तेमालएलपीजी वाहनों में भी किया जा रहाहै। कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बातयह है कि एलपीजी गैस सीधे टैंकरों से ली जा रही है और लगभग 15फीसदी सिलेंडरों में इसे भरा जाता है,जो खतरनाक है। एलपीजी से जुड़ीशिकायतों औरदुर्घटनाओं परनियंत्रण के लिए राज्य और जिलास्तर पर सतर्कता समिति जैसीसमितियां बनायी गई हैं, जिसेनजरअंदाज किया जा रहा है। कहा कि पीएम उज्ज्वला योजना के तहतअब तक लगभग 6.58 करोड़ लोगोंको 100 रुपये शुल्क के साथएलपीजी सिलेंडर दिया गया है।लेकिन उज्ज्वला लाभार्थी पूरे 12सिलेंडर नहीं ले रहे हैं।वितरक इसका दुरूपयोग कर रहेहैं। विनय पांडेय ने बताया कि घरेलूएलपीजी सिलेंडर का बड़े स्तर परअवैध इस्तेमाल किया जा रहा है। जोग्राहक निर्धारित गैस सिलेंडर काउपयोग नहीं कर पाते, उनके शेषसिलेंडरों की कालाबाजारी हो रही है।इसकी अवैध बिक्री रोकने सेजीएसटी राजस्व में बढ़ोत्तरी होसकती है। कामर्शियल लोग घरेलूगैस सिलेंडर का चोरी छिपे इस्तेमाल करते है। प्रशासन पर इस पर ध्याननहीं दे रहा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version