
गाज़ीपुर । वाराणसी गोरखपुर हाइवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। महाकुंभ स्नान कर पिकअप पर दो प्लेटफॉर्म बनाकर नीचे ऊपर बैठकर गोरखपुर के रास्ते वापसी के समय रास्ते में तेज रफ्तार पिकअप की अचानक ट्रॉली टूट गई। जिससे ट्राली पर बैठे सभी लोग सड़क पर गिर गए उसी समय पीछे से आ रहा डंपर उन्हें कुचलते हुए निकल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर ही मासूम के साथ छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो अन्य ने अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ा। बाकी 11 श्रद्धालुओं में गंभीर रूप से घायल हो गए तथा पांच लोगों को हल्की चोट आई है।जानकारी के अनुसार नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसमी कला के पास यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद हाईवे पर अफ़रा तफरी मच गई, घायल सवार चीखने चिल्लाने लगे जहां आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े तथा घटना की जानकारी मिलते ही स्थानिक पुलिस पहुंच कर घायल लोग को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भिजवाया घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी आर्यका अखौरी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा घटनास्थल पहुंच गए उसके बाद जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना गाजीपुर जिला अस्पताल मैं भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कई घायलों की मदद करते नज़र आए। सभी श्रद्धालु गढ़ गोरखपुर जिले के थाना बांसगांव थाना सहजनवा थाना चीलूआ ताल अंतर्गत विभिन्न गांव से थे। इस हादसे के बाद प्रशासन पूरी तरह सख्त हो गया है प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे ऐसे वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।