इमाम हुसैन के जन्मदिन पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

Sonu sharma

गाजीपुर ।  नगर स्थित सदर इमामबाड़ा इमाम हुसैन ब्लड डोनर्स वॉलिंटियर तथा हयात फाउंडेशन सोसाइटी गाजीपुर के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें महर्षी विश्वामित्र राजकीय स्वशासी मेडिकल कॉलेज गाजीपुर द्वारा संचालित ब्लड बैंक को 42 यूनिट रक्त दान किया गया।सबसे पहले रक्तदान की शुरुआत फीता काटकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना आबिद हुसैन नक़वी, इमाम ए जुमा ज़ंगीपुर और विशिष्ट अतिथि मौलाना इरफ़ान आब्दी माटवी ने किया जिसके पश्चात एक के बाद एक 42 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया जिसमें महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।रक्तदान के बाद हयात फाउंडेशन के सचिव साकिब आब्दी ने बताया कि आज का दिन इंसानियत की दुनिया को नया जीवन प्रदान करने वाले व्यक्तित्व के मालिक हजरत इमाम हुसैन का जन्मदिन है जो कि हजरत मोहम्मद साहब के छोटे नवासे थे तथा जिनको आज से 1400 साल पहले कर्बला में इनके साथियों समेत बेरहमी से शहीद कर दिया गया था हम उसी इमाम के जन्मोत्सव पर यहां एकत्र होकर यह रक्तदान करके बता रहे हैं कि हम खून देकर जान बचाने मैं विश्वास करते हैं ना कि बेगुनाहों का खून बहा कर जान लेने में।जैसा कि कर्बला में इमाम हुसैन ने अपनी और अपने साथियों की जान देकर बताया की अगर इंसानियत को बचाने के लिए हमें अपनी जान भी देना पड़े तो हम अपनी जान देने से पीछे नहीं हटेंगे। आज हम उसी विचारधारा पर विश्वास करते हुए अपना रक्त दान कर रहे हैं क्योंकि हमारा भी खून इंसानियत और मानवता के काम आ सके।मौलाना आबिद बताते हैं कि रक्तदान महादान है क्योंकि आज विज्ञान में लाख तरक्की कर ली हो लेकिन मनुष्य का शरीर हीएकमात्र ऐसी मशीन है जिसमें रक्त का निर्माण होता है और यदि यह रक्त कठिन समय में जरूरतमंद तक पहुंच जाए तो उसके बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है इसलिए रक्तदान सभी को करना चाहिए और रक्तदान करने के लिए एक दूसरे को प्रेरित भी करना चाहिए।मौलाना इरफ़ान आब्दी बताते है कि जो मक़सद इमाम हुसैन का था कि अगर अपनी जान देना हो इंसानियत बचाने के लिए तो अपनी जान भी देना चाहिए तो ये खून क्या चीज़ है और हम रक्तदान करके असहाय और मजबूर और ज़रूरतमंदों को खून पहुंचेगा जो एक बहुत बड़ी बात है वरना आज कौन किसी की मदद कर रहा है।मौलाना इरफ़ान आब्दी कहते हैं कि हयात फाउंडेशन के प्रबंधक सचिव श्री साकिब आब्दी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने एक महापुरुष के जन्मदिन को इस रुप से मनाने का निर्णय लिया जिससे मानवता का कल्याण भी होगा।इस कार्यक्रम में शहर के अलावा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग शामिल हुए जिसमें डॉक्टर शाहबाज अख्तर खान चिकित्सा प्रभारी नगर प्राथमिक स्वस्थ केंद्र, एजाज़ अहमद, समा रिज़वी, सैयद जुल्फिकार हुसैन, मेराज हैदर, सैयद हसन, अली पारवी, सैयद सलमान हैदर, मोहसिन आब्दी, नदीम असगर, शुजात खान, मेंहदी हसन, शाह सैफान कमर, शौकत अली, मोहम्मद समीर हसन, मोहम्मद आसिफ़, दिलबर हुसैन, सैयद अब्बास, मोहम्मद सरताज, अली तैयब मोहम्मद दानिश, फैज आब्दी, मुंतजिर, आसना हसन, अलैहा ज़ैनब, सय्यद मुहम्मद हुसैन, आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version