वेलफेयर क्लब का 28 वां वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

Sonu sharma

गाजीपुर । वेलफेयर क्लब द्वारा 28वे शास्त्रीय एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को नगर के महाराजगंज स्थित सनबीम स्कूल में किया गया। प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राम नगीना सिंह यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा विशिष्ट अतिथि नवीन सिंह डायरेक्टर सनबीम स्कूल तथा सपना सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत के प्रतिनिधि एवम भाजपा मिडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा जनपद में इतने बड़े पैमाने पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता करा कर बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को सम्मान देने का क्लब का प्रयास गौरवमई एवं अद्भुत है, बच्चों के अंदर छुपे बहुमुखी प्रतिभा को तराश कर मंच देने का कार्य क्लब ने जो किया है इसके लिए क्लब के सारे पदाधिकारियों और सदस्यों को मैं सेल्यूट करता हूं उम्मीद करता हूं कि यह बच्चे क्लब के माध्यम से प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा को अंजाम दे सकेंगे। प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि नवीन सिंह ने जिले के अंदर नृत्य की प्रतिभा को देखकर आश्चर्यचकित होकर कहा कि नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक से एक प्रस्तुति देकर हम सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। क्लब द्वारा किए जा रहे प्रयासों में हमेशा एक सहयोगी के रूप में तत्पर रहूंगा। जबकि विशिष्ट अतिथि शशिकांत शर्मा ने बच्चों के बौद्धिक एवम बहुमुखी विकास के लिए क्लब की प्रशंसा करते हुए क्लब के अन्य विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की।अतिथियों का स्वागत सचिव रामनाथ कुशवाहा तथा संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश तिवारी ने किया जबकि क्लब महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा यादव तथा श्रीमती रिंकू यादव ने किया। क्लब पर्यावरण प्रभारी प्रतीक यादव ने निर्णायक मंडल सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। निर्णायक मंडल सदस्यों में वाराणसी से आकाश पटेल, अजीत शर्मा तथा गाजीपुर की प्रिंसेस बकस्टार मानसी वर्मा शामिल रहे।प्रतियोगिता का परिणाम देर शाम प्रतियोगिता स्थल पर घोषित किया गया। निर्णायक मंडल के अनुसार एकल जूनियर में अनुष्का यादव रामदूत इंटरनेशनल स्कूल तथा मीनाक्षी सिंह संयुक्त रूप से प्रथम, खुशी आबिदा फंक डांस एकेडमी द्वितीय, मेहल सहाय सेंट जॉन्स स्कूल तृतीय, जबकि कृतिका यादव सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल, महक एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, अपर्णा सिंह एडूरेन ग्लोबल स्कूल, हर्षित सिंह दृष्टि एकेडमी सांत्वना तथा अर्चना कुमारी शार्क पब्लिक स्कूल को प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चुना गया। इसी प्रकार एकल वरिष्ठ में कुमारी अनुप्रिया एमजेआरपी गाज़ीपुर प्रथम, मो0 मोनू पीजी कॉलेज द्वितीय, कुमारी अन्वेशा प्रतिमा डांस क्लासेस तृतीय स्थान पर रहे जबकि ज्योति कुमारी तथा अंजली राय कुश स्मारक बालिका इंटर कॉलेज दिलदारनगर, गुरदीप खरवार पीजी कॉलेज का चयन सांत्वना पुरस्कार के लिए किया गया। युगल नृत्य में यशस्वी गुप्ता अनुप्रिया एमजेआरपी प्रथम, सोनम दिव्या सागर डी ड्रीम्स द्वितीय तथा अनन्या रोहिनिका तृतीय स्थान पर रहे। सलोनी अनुप्रिया डी ड्रीम्स को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।इसी प्रकार समूह नृत्य में श्रेया वर्मा ग्रुप रामदूत इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, अंकित कुमार ग्रुप गणेशा डांस एकैडमी तथा शिवम ग्रुप डी ड्रीम्स संयुक्त रूप से द्वितीय, अनुष्का पाल सूरज इंटरनेशनल स्कूल तथा पायल प्रजापति मराइटस मेमोरियल स्कूल को तृतीय स्थान के लिए चुना गया जबकि अदिति ग्रुप एमजेआरपी स्कूल गाजीपुर, उमरा ग्रुप एवरग्रीन पब्लिक स्कूल गाजीपुर, सृष्टि ग्रुप मार्टियस मेमोरियल स्कूल जंगीपुर, लक्ष्मी ग्रुप सनराइज पब्लिक स्कूल जंगीपुर को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। प्रतियोगिता का तकनीकी संचालन सत्यदेव दूबे तथा अजय यादव ने किया तथा संचालन पवन पांडेय ने किया। क्लब के सचिव रामनाथ कुशवाहा ने बताया कि सभी विजयी प्रतिभागियों को क्लब द्वारा आयोजित होने वाले “28वें वेलफेयर उत्सव” में शील्ड व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।इस अवसर पर पीजी कालेज टेरी से प्रीति कुशवाहा, बाबूलाल चौहान, अनिल सर, गौतम सर, संजय वर्मा समेत क्लब के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version