गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के बीरपुर गांव में सोमवार को समाजिक संस्था संघ मित्र के तत्वावधान में संगोष्ठी * घरेलू हिंसा एवं नशा मुक्ति एक समाजिक समस्या * का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजकों की ओर से अतिथियों को अंगबस्त़म एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व आईएएस लालजी राय ने गोष्ठी में कहा कि घरेलू हिंसा एवं नशा मुक्ति के लिए सबसे पहले आप अपने अंदर की चेतना जगाकर पहले अपने परिवार एवं अपने बगल एवं गांव को जागरूक करें। अपने बच्चों को संस्कार दें। अपने संस्कार को जगाना होगा। उन्होंने कहा कि कौन कहता है कि , आसमां में सुराख नहीं हो सकता,एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो। इस मौके पर पूर्व आईएएस ओमप्रकाश राय ने कहा कि अब कोई ऐसा मजहब बनाया जाए, इंसान को इंसान बनाया जाए। उन्होंने कहा कि नशे में युवा खुद तथा परिवार का नाश करता है। इसके लिए हमें संकल्पित होकर इसके लिए कार्य करना पड़ेगा। इस मौके पर एस0 पी0 पांन्डेय ने कहा कि नशा समाज को निगल रहा है,यह जहर सा फ़ैल रहा है। इसके प़भाव से हमारी सभ्यता संस्कृति समाप्त हो रही है। परिवार के परिवार तबाह हो रहे हैं। पहले खुद को ठीक करें। इसके लिए गांव गांव अभियान चलाया जाए। लोगों को जागरूक किया जाए।कहा घरेलू हिंसा को रोकने के लिए परिवार एवं समाज को प़तिबद्ध होना पड़ेगा। इस मौके पर इंजिनियर अरविंन्द राय ने कि समाज के लोगों का आवाह्न किया कि हम शिक्षा पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जो परिवार शिक्षित होगा तो घरेलू हिंसा एवं नशा मुक्त होगा । परिवार में बेरोजगारी की समस्या भी एक बड़ी चुनौती है । परिवार में उनको सम्मान नहीं मिलता है इस तरह की कुछ चीजें है जिस पर बिचार करना होगा। जिसके चलते बच्चे नशा की तरफ चले जाते हैं। नशा मुक्ति के लिए सबसे पहले अपने गांव एवं समाज में संकल्पित होकर गंभीरता से कार्य करना होगा। घरेलू हिंसा के लिए परिवार भी कम दोषी नहीं है। नशे को बढ़ावा न दें। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकारी तंत्र भी दोषी है। करोड़ों रूपए का राजस्व वसूलने वाली सरकारें नशा मुक्ति अभियान के नाम पर महज कुछ कागजी कार्यक्रम कर सिर्फ औपचारिकता पुरी करती है। इस मौके पर सचित्तनंन्द राय चाचा ने कहा कि यह एक बड़ी समाजिक समस्या है और समाज के माध्यम से इस समस्या का निराकरण करने का चिंतन करने की जरूरत है। इसके लिए हमें संकल्पित होकर समाजिक जागरण की जरूरत है। घरेलू हिंसा एवं नशा मुक्ति के लिए समाज को जागृत होना पड़ेगा। लक्ष्य बनाकर कार्य करें तो इसे रोका जा सकता है। इस मौके पर पूर्व आईएएस लालजी राय, पूर्व विधायक सुधीर राय, इंजिनियर अरविंन्द राय, पर्यावरण विद्य रणधीर सिंह, जयगणेश जी, राजकिशोर राय, बिनोद कुमार शर्मा, गोपाल शरण राय, गोपाल जी राय, डा0 बरमेश्वर राय, जयप्रकाश राय, उपेन्द्र राय, शशिकांन्त राय, नरेन्द्र कश्यप, कृष्णकांत राय, रामजी राय, पियूष राय, मुक्तिनाथ राय, प़दीप कुमार सिंह, इंद्रासन राय, जयानंन्द राय, विनय कुमार सिंह, विमलेश राय, भारतेन्दु राय, आदि लोग मौजूद रहे।अध्यक्षता शिवप्रकाश पांन्डेय एवं ओजपूणऀ संचालन डा0ब्यासमुनी राय ने किया।अन्त में कार्यक्रम के आयोजक ओमप्रकाश राय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया।
