महाशिवरात्रि पर्व पर डीएम-एसपी ने शिव मन्दिरो पर स्थलीय निरीक्षण कर दिये निर्देश

Sonu sharma

गाजीपुर । हिन्दुओं का पवित्र त्यौहार तथा वर्ष-2025 का पहला त्यौहार महाशिवरात्रि से शुरू होकर छठ पूजा पर्व पर जाकर समाप्ता होता है। इसी उद्देश्य से दिनांक 26 फरवरी, 2025 को महाशिवरात्रि पर्व पर जनपद के समस्त शिव मन्दिरों पर भारी संख्या में महिला एवं पुरूष श्रद्धालु पहुचकर माथा टेकेगे। महादेव को जलाभिषेक कर सुख समृद्धि, शान्ति जीवन जीने की कामना मागते है। काफी संख्या मे श्रद्धालुओ की भीड़-भाड़ रहेगी। शिव मन्दिरो पर शान्तिपूर्ण, सकुशल सम्पन्न कराने के उद्वेश्य से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डा ईरज राजा ने महाहर धाम एवं अन्य शिवमन्दिरों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओ की भीड़ भाड़ ज्यादा रहेगी, जिससे मन्दिरों में दर्शन की कोई समस्या उत्पन्न न हो पहले से तैयारिया कर लिया जाय। उन्होने कहा कि महाहर धाम पर महाशिवरात्रि पर्व की निगरानी हेतु सी0सी0टी0वी0 कैमरा की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर लिया जाय, एवं वाहन पार्किग की जगह को चिन्हित कर सुनिश्चित कर लिया जाय, एवं पार्किग स्थल एवं आने-जाने वाले रास्तो पर कोई विद्दुत तार लटका न हो पहले से ही निरीक्षण कर इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाय। मन्दिर की साफ-सफाई प्रबन्धन की व्यवस्था हो जिससे मन्दिर मे पानी न लगे एवं फिसलन न हो, शौचलय की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया की मन्दिर के आस-पास कोई भी छुट्टा पशु न रहें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया की महाशिवरात्रि के दिन मेडिकल टीम मौके पर उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने संबन्धित को निर्देशित किया की मन्दिर में प्रवेश के लिए महिला एवं पुरूष की अलग-अलग लाइन लगाकर प्रवेश दिया जाय, एवं मन्दिर परिषर में खोया पाया केन्द्र बनाया जाय। मौके पर अपर जिलाधिकारी वि/रा दिनेश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, उपजिलाधिकारी कासिमाबाद संजय यादव, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद एवं अन्य संबन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version