
गाजीपुर । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में भांवरकोल पुलिस ने शनिवार की देर शाम मुखबीर की सूचना पर फर्जी नंबर प्लेट वाली ट्रक पर तस्करी के जरिए बिहार ले जा रहे साढ़े पांच लाख की अवैध शराब के साथ की 95 पेटी (4560पाउच) 8 पीएम अंग्रेजी शराब एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष भांवरकोल विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि शनिवार को देर शाम बढ़नपुरा पुलिया के पास मच्छटी चौकी इंचार्ज ओमवीर सिंह के साथ वांछितों एवं सांदिग्ध व्यक्तियों जांच कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना मिली की एक फर्जी नंबर फर्जी नंबर ट्रक गाजीपुर की ओर से शराब तस्कर हाईवे से बिहार प्रांत निकल रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर सूरज यादव पुत्र हरिमंगल यादव इसी जिले के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के खलीलपुर, हुर्मुजपुर हाल्ट का रहने वाला है। उसके साथ दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। उन्होंने बताया कि फरार साथियों की भी सक्रियता के साथ तलाश की जा रही है । उन्होंने बताया कि फर्जी नंबर प्लेट वाली ट्रक को एमबी एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई की गई है। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी उ0नि0 ओमवीर सिंह हे0का0 कमला प्रसाद ,वंशनारायण सिंह का0 बलवन्त सिंह आदि शामिल रहे।