बालीबाल में शहीदी धरती शेरपुर की माटी काफी उर्वरा रही है – उपेंद्र राय

Sonu sharma

गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर कलां गांव में राज्य स्तरीय डे-नाइट बालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रयागराज स्पोर्ट्स हॉस्टल एवं एन ई रेलवे के बीच खेला गया। जिसमें एन ई आर ने प़यआगरआज को 3 – 0 से हराकर प़तियोगिता के अगले चक्र में प्रविष्ट किया। इसके पूर्व इस प़तियोगिता का शुभारंभ देश के बरिष्ठ पत़कार एवं भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल के चेयरमैन उपेन्द्र राय ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर उपेन्द्र राय ने अष्ट शहीदों को नमन करते हुए कहा कि बालीबाल खेल में अमर शहीदों की यह धरती काफी उबऀरा रही है। यहां की माटी ने अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बालीबाल खिलाड़ी दिया है जो देश ही नहीं पुरी दुनिया में परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के बड़े आयोजन से नवोदित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से खेल की बारिकियों को सीखने का अवसर प्राप्त होता है। इस मौके पर युवा समाजसेवी हिमांशु राय ने कहा कि खेल में हार -जीत खेल का एक हिस्सा है। हार से कभी निराश नहीं होना चाहिए। हार के बाद खिलाड़ी को अपनी कमियों को सुधारने का मौका मिलता है। खेल में खिलाड़ी अनुशासन रहकर अपनी खेल छमता का प्रदर्शन करे तो उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। इस मौके पर अवधकिशोर राय, हरिहर राय, डा० राधेश्याम राय, लल्लन राय, अजय राय, दिनेश राय चौधरी,  प्रदीप सिंह पप्पू, धनंजय राय, नवीन राय, शालिनी राय, शशिकांत राय, सुशील राय,मनीष राय, नवीन उपाध्याय,पंकज राय, विवेक राय, प्रदेश राय, दीपक राय, जयकिशन राय आदि लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version