
गाजीपुर । सादात ग्राम कनेरी में आयोजित सात दिवसीय धार्मिक आयोजन का शुभारंभ शुक्रवार को कलश यात्रा से हुआ, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु महिला और पुरुष शामिल रहे। कलश यात्रा निकाल कर सैदपुर गंगा घाट से गंगाजल लाया गया, जिससे गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न कराया जाएगा।वाराणसी के गर्गाचार्य महाराज सहित आधा दर्जन विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर परिसर में जल कलश स्थापित कराया गया। कलश यात्रा में अर्चना सिंह, भारती जायसवाल, ज्ञानती सिंह, पूनम सिंह, रितिका सिंह, सुनीता सिंह, मोनिका सिंह सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश सिंह हकाड़ू, धर्मपाल सिंह, दीपक सिंह, शिवशंकर जायसवाल, बलजोर सिंह, अभिषेक सिंह, अरविंद सिंह सहित समस्त ग्रामवासी लगे हुए हैं। पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश सिंह हकाड़ू ने बताया कि 06 मार्च तक चलने वाले इस आयोजन के दौरान प्रतिदिन सुबह पूजन अर्चन और संध्याकाल में प्रवचन होगा।