पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दूसरा फरार

avinash yadav

गाजीपुर: करंडा थाने की पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर रात मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। गिरफ्तार बदमाश के पास से 315 बोर का एक देसी तमंचा, कारतूस के दो खोखे और बाइक बरामद हुई। जनपद में विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। भड़सरा चौकी प्रभारी टीम के साथ धरम्मरपुर तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। देर रात भड़सरा की तरफ से पल्सर बाइक पर दो लोग बिना हेलमेट के आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस के मुताबिक बदमाश बाइक पुलिस पर चढ़ाते हुए जमानिया की तरफ भागने लगे। चौकी प्रभारी ने दूरभाष थाना प्रभारी को सूचित करते हुए पीछा किया। इधर पुलिस ने बदमाशों को जमानिया पुल की तरफ से घेरने का प्रयास किया। धरम्मरपुर पुलिया के पास बदमाश पुलिस टीम्ने दो राउंड फायर किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो एक बदमाश के बाएं पैर में लगी। घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी करंडा भेजा गया। वहीं, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा का उठाकर भाग गया। सीओ सदर सुधाकर पांडेय के मुताबिक घायल बदमाश की पहचान सादात थानाक्षेत्र के बड़ागांव निवासी कमलेश उर्फ छांगुर यादव के रूप में हुई, जिस पर 16 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक उसने बताया कि पूर्व में वह कई घटनाओं में शामिल रहा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version