गाजीपुर: नहर पुलिया पर युवक की ईंट से कूंचकर हत्या, तीन पर मुकदमा दर्ज

avinash yadav

गाजीपुर: अलीनगर थाना क्षेत्र के नई कोट बरहुली गांव के सिवान में नहर पुलिया पर बुधवार की देर रात गाजीपुर के युवक पवन यादव की ईंट से सिर कूंचकर की गई निर्मम हत्या के मामले में तीन लोगों के खिलाफ शुक्रवार को अलीनगर थाने में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मृतक के साथी गाजीपुर जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र के कुकुढा निवासी सूरज यादव की तहरीर पर कार्रवाई की है। इस मामले में एक आरोपी को ग्रामीणों ने रात में पकड़ लिया था। इधर बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें रवाना हो गई हैं। इधर जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान वहां परिजनों की काफी भीड़ रही।

गाजीपुर जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र के खुटवां निवासी पवन यादव की ससुराल जंसो की मड़ई में है। जहां से वह गुरुवार की देर रात ट्रैक्टर ट्राली पर ड्रम में पानी भरकर नई कोट बरहुली गांव के सिवान में अपने निर्माणाधीन मकान पर जा रहा था। जहां नहर पुलिया पर पहले से घात लगाए तीन बदमाशों ने पवन के सिर को ईंट और रॉड से कूंचकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मृतक के साथी सूरज ने उसकी ससुराल में दी। जब उसके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां से हत्यारे पवन के शव को कार में लाद रहे थे। लेकिन ग्रामीणों को देखकर हत्यारे भागने लगे। जिनमें से एक आरोपी उमेश यादव को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे।

घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना पर रात को ही पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, सीओ आशुतोष, अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा मय फोर्स पहुंचे। जहां उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।वहीं आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई। पूछताछ में उमेश ने हत्या में शामिल अपने दो अन्य साथियों का भी नाम बताया। मृतक पवन यादव के साथी सूरज यादव की तहरीर पर पुलिस ने गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र के लोनेपुर निवासी रवि यादव उर्फ दिग्विजय यादव, नन्दगंज के कुसमी खुर्द निवासी उमेश यादव और नन्दगंज निवासी दीपक यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version