रोवर्स एवं रेंजर्स समागम स्वयंसेवकों को व्यक्तिगत विकास के लिए प्रोत्साहित व सामाजिक एकता को भी मजबूत किया : डॉ. राघवेन्द्र कुमार पांडे

Sonu sharma

गाजीपुर । जनपद स्तरीय 33 वां दो दिवसीय रोवर्स एवं रेंजर्स समागम का समापन रविवार, 8 मार्च 2025 को पी० जी० कॉलेज में हुआ। यह आयोजन युवाओं में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक जिम्मेदारी और अनुशासन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए पी० जी० कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ० राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि रोवर्स एवं रेन्जर्स जैसे समागम विद्यार्थियों को जीवन के मूल्यों से जोड़ते हैं और उन्हें समाज के प्रति संवेदनशील बनाते हैं।यह समागम दो दिनों तक चला, जिसमें पहले दिन उद्धघाटन, परेड और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुए। दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे टेंट निर्माण, पुल निर्माण, नाटक, झांकी, लोकगीत, लोक नृत्य, प्राथमिक उपचार, सैण्ड स्टोरी, क्विज, पोस्टर निर्माण आदि कुल 20 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामुदायिक सेवा गतिविधियों के माध्यम से समागम का समापन हुआ। प्रोफेसर पाण्डेय ने अपने वक्तव्य में जोर दिया कि “युवा शक्ति को सही दिशा में ले जाना हमारी जिम्मेदारी है। यह आयोजन उन्हें एकजुटता और सेवा भाव सिखाता है।” कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरण प्राचार्य पी जी कालेज प्रोफेसर डॉ० राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय मुख्य अतिथि स्काउट गाइड के प्रादेशिक संगठन कमिश्नर हीरालाल यादव एवं विशिष्ट अतिथि सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर रविन्द्र कौर ने संयुक्त रूप से किया। दो दिवसीय समागम प्रतियोगिताओं में रोवर्स वर्ग में पी० जी० कालेज गाजीपुर प्रथम तथा महात्मा गांधी सती स्मारक महाविद्यालय गरूआ मकसूदपुर की टीम दूसरे स्थान पर रही, वहीं रेंजर्स वर्ग में पी जी कालेज, गाजीपुर प्रथम तथा राजकीय महिला महाविद्यालय गाजीपुर की टीम दूसरे स्थान पर रही। जानकारी के अनुसार, यह वार्षिक आयोजन जनपद के विभिन्न कॉलेजों के रोवर्स रेंजर्स दलों को एक मंच पर लाता है। इस बार भी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राचार्य ने आयोजकों की मेहनत की प्रशंसा की और भविष्य में ऐसे आयोजनों को जारी रखने की बात कही। यह समागम युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बना, जिससे उन्हें न केवल व्यक्तित्व विकास के लिए प्रोत्साहित किया, बल्कि सामाजिक एकता को भी मजबूत किया। प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में पी० जी० कॉलेज ने इस आयोजन को यादगार बनाया। यह कार्यक्रम युवाओं में सकारात्मक बदलाव का संदेश लेकर समाप्त हुआ। संचालन डॉ० मनोज कुमार मिश्र ने किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version