
गाजीपुर: एक दुखद हादसे में रविवार को रौजा ओवरब्रिज पर बस ने एक ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर में ई-रिक्शा में बैठी महिला की गोद में बैठा आठ साल का बेटा छिटक कर पुल के नीचे जा गिरा . पुलिस अंश को राजकीय मेडिकल कालेज के जिला अस्पताल ले गई , जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया . ई – रिक्शा में बैठी अन्य सवारियों को मामूली चोटें आई हैं . हादसे के बाद बस सहित चालक मौके से फरार हो गया .