पत्रकार की नृशंस हत्या पर जेसीआई ने की निन्दाजेसीआई ने उठाई देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग

Sonu sharma

गाजीपुर । पत्रकार हितों के प्रति समर्पित राष्ट्रव्यापी पत्रकार संगठन “जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया” ने दैनिक जागरण के पत्रकार की नृशंस हत्या की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए ए
वर्चुअल बैठक में क्षोभ व्यक्त किया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनुराग सक्सेना ने सीतापुर में दिनदहाड़े हुई दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने के साथ इसे तत्काल प्रभाव से लागू किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश भर की पुलिस के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे कृत्य की पुनरावृत्ति न हो। बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि आजकल पत्रकारों के विरुद्ध फर्जी तरीके से मुकदमे लिखवाए जाने का भी प्रचलन बढ़ता जा रहा है, इस पर भी रोक लगाई जाए। यह निष्पक्ष निर्भीक पत्रकारिता के लिये बडी चुनौती है।जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया ने मांग की कि पत्रकारों एवं उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। राघवेन्द्र वाजपेई के हत्यारों एवं साजिश में शामिल लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए साथ ही मृतक पत्रकार के परिवार क़ो आर्थिक सहायता अतिशीघ्र प्रदान की जाए। पत्रकारों की सुरक्षा हेतु उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाए।बैठक मे उपस्थित सभी पत्रकारों ने मृतक पत्रकार की हत्या की एक स्वर में निंदा की।गोष्ठी मे गाजीपुर से वरिष्ठ पत्रकार डाॅ. ए के राय , बाराबंकी से बी त्रिपाठी,प्रतापगढ से सलमान खान व आशुतोष खरे,फतेहपुर से डाॅ. आर सी श्रीवास्तव,गोरखपुर से राकेश सिंह श्रीनेत्र,असम से जस्टिस विकाश कुमार,राजस्थान से राजू चारण व राकेश कुमार वशिष्ठ,बिहार से कुनाल भगत,झारखंड से अशोक कुमार सहित अन्य पत्रकारबन्धु शामिल रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version