समर्पण संस्था की संरक्षिका सविता सिंह को दैनिक जागरण अचीवर अवार्ड से सम्मानित, जिले प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत

Sonu sharma

गाजीपुर । समर्पण संस्था शास्त्री नगर गाजीपुर की संरक्षिका सु श्री सविता सिंह को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8-3-2025 के अवसर पर दैनिक जागरण अचीवर अवार्ड से सम्मानित वियतनाम में किया गया। सुश्री सिंह बाबतपुर एयरपोर्ट से अपने गृह जनपद में सम्मानित होने पर प्रथम बार आगमन पर रास्ते में जगह-जगह पर उनको माला पहनकर उनका स्वागत किया गया ।सर्वप्रथम सुखबीर एग्रो एनर्जी गाजीपुर के जी एम श्री प्रिंस गरखर और उनके साथियों ने सहेड़ी हाइवे मार्ग पर बुके और माला देकर उनका सम्मान किया। आगे आने परफतेउल्लाहपुर रजादी पर विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका कर्मचारी गण एवं बच्चों ने उनका जोरदार स्वागत किया ।बैंड बाजा के साथ उनका माला और बुके से रंग गुलाल लगाकर भरपूर स्वागत किया। यूनियन बैंक आ .र .से.टी. की शाखा ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी ।उन्होंने सुश्री सविता सिंह को माला और बुके देखकर स्वागत किया। तत्पश्चात विकास भवन मोड पर दिव्यांग प्रकोष्ठ के दिव्यांगजन भारी संख्या में मौजूद होकर सुश्री सविता सिंह का स्वागत कर किया ।इस अवसर पर सु श्री सविता सिंह ने बताया कि आज जो मुझे यह सम्मान की प्राप्ति हुई है। मुझे यह प्रेरणा मिली है अगर इंसान सच्चे मन से असहाय की सेवा करें तो भगवान कहीं ना कहीं किसी रूप में जरूर मिल जाते हैं। आज मुझे जो ख्याति मिली है वह दिब्याग सेवा नारायण सेवा के नाम दे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगा ।स्वागत के करने वालो में हेमंक यादव, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा,विपुल उपाध्याय, श्रीमती रागिनी सिंह ,श्री अशोक कुमार यादव ,श्रीमती सुमित्रा सिंह, श्रीमती नाजिया बेगम ,श्री जालंधर ,राजेश कुमार ,प्रभात सिंह ,अफजल खान ,चंदन कुमार ,गौरव कुमार , मुकेश कुमार ,रविंद्र नाथ सिंह ,शारदा सिंह ,प्रभुनाथ ,फतुल्लापुर के ग्रामीण क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version