गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में आज होली मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने खूब मस्ती की और एक दूसरे को गुलाल लगाया।रंगों के इस त्यौहार पर डायरेक्टर नवीन राय ने सभी टीचर्स और बच्चों को ढेर सारी बधाई दी। उन्होंने कहा यह पर्व समाज को प्रेम, भाईचारे और आपसी सौहार्द का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह पर्व समाज में एकता को बढ़ावा देने का संदेश देता है। कहा होली का त्योहार केवल रंगों का पर्व नहीं है, बल्कि यह हमें आपसी रिश्तों को और मजबूत करने, समाज में प्रेम और सौहार्द फैलाने का अवसर प्रदान करता है। हमें इसे हर हाल में एकता और भाईचारे के प्रतीक के रूप में मनाना चाहिए। होली के इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशियाँ साझा की। इस मौके पर पिंन्सिपल पियूष प़वीण राय ने कहा कि एकजुटता और सामूहिकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में सकारात्मकता फैलती है, और हम सभी को मिलकर समाज में भाईचारा और प्रेम की भावना को और प्रगाढ़ करना चाहिए।इस मौके पर डायरेक्टर नवीन कुमार राय, प्रिंसिपल प्रवीण पीयूष राय, मधाई सरकार, आशुतोष राय, नाज़िया नाज़, झूलन यादव,पंचम राय, दीपमाला सरकार, नागेंद्र यादव,संजय कुशवाहा, सोनाली पटेल, शबाना खातून, अनुभव शर्मा, बिपुल पांडेय, प्रमोद यादव, रामचंद्र, गुलाफ़सा बानो, अरविंद राय, रानी राय, अरुण साहू , प्रीति , नेहा तिवारी, ब्यूटी आदि उपस्थित रहे।
