समता पीजी कॉलेज सादात के रासेयो शिविरार्थी मलिन बस्ती में साफ सफाई कर बहा रहे पसीना

Sonu sharma

ग़ाज़ीपुर । सादात पूर्व शिक्षामंत्री स्व. कालीचरण यादव द्वारा स्थापित समता पीजी कॉलेज सादात में चल रहे सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को शिविरार्थी छात्र छात्राओं ने चयनित बस्ती हरदिया और मजुई में साफ सफाई और जनजागरण का कार्य किया। कार्यक्रम अधिकारीद्वय राकेश कुमार मिश्रा एवं अवनीश कुमार राय के निर्देशन में शिविरार्थियों ने ग्रामीणों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व से रूबरू कराया।बौद्धिक सभा में प्राचार्य प्रो. अजय शुक्ल ने रासेयो को बहुआयामी बताया। कहा कि एनएसएस समाज और राष्ट्रसेवा की सीख देता है। युवाओं को समाज तथा राष्ट्र के प्रति अपने उत्तरदायित्व को समझना चाहिए। प्रबंधक इंजीनियर सभाजीत यादव और पूर्व प्राचार्य डॉ विंध्याचल सिंह यादव ने कहा कि यह शिविर विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। बौद्धिक सभा में प्रो. पीयूष वर्मा, डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह यादव, डॉ. बृजेंद्र सिंह, डॉ. संतोष सिंह, डॉ.बलवंत यादव ने प्रेरणादाई वक्तव्य देते हुए शिविर में दी जा रही जानकारी को आत्मसात करने का आह्वान किया। शिविर में विशाल, श्रुति श्रीवास्तव, अंजली, जागृति, आफरीन, अलीशा, अंजना, अभिषेक, कृष्णा, प्रिया शर्मा, अनुराग आदि रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version