भांवरकोल क्षेत्र के बलुआं गांव के अभिषेक राय बने विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट सेलेक्सन अफसर

Sonu sharma

गाजीपुर । यदि लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत करें तो सफलता अवश्य आपके कदम चूमेगी। जी हां यह सावित किया है भांवरकोल क्षेत्र के बलुआं -तपेशाहपुर गांव निवासी अभिषेक राय ने। पेशे से अध्यापक सिद्धांर्थ राय के पुत्र अभिषेक राय बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि का था।अभिषेक ने एस०एस०सी०, सी०जी०एल० 2024 में एफ आई आर -266 रैंक प्राप्त प्राप्त कर ( ए एस ओ इन एम ई ए ) विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट सेलेक्सन अफसर बने हैं। ये लगातार २०२० से ही एस एस सी, सी जी एल की परीक्षा पास करते रहे हैं, पहले इनकम टैक्स फिर जी एस टी और कस्टम और अब विदेश मंत्रालय में ए०एस०ओ बने है। इनका सपना शुरू से ही विदेश मन्त्रालय में जाने का था जिसके लिए लगातार नौकरी करते हुए कड़ी मेहनत करते रहे। इनकी प्राराभिक शिक्षा गांव बलुआ में ही रहकर मिडिल स्कूल भाँवरकोल से तथा उच्च शिक्षा बी.टेक. के० एन० एम० आईईटी मोदीनगर गाजियाबाद से हुई। इनके पिता इंटर कॉलेज करीमुद्दीनपुर में अध्यापक हैं। इनकी माता किरन राय गृहणी है। ये अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुओं को देते हैं। अभिषेक का प्रतियोगी छात्रों के लिए कहना है कि यदि लक्ष्य बनाकर लगन एवं मेहनत से पढ़ाई करें। तो यह यात्रा बेशक लम्बी हो सकती है। लेकिन संघर्ष करते रहो, आगे बढ़ते रहो और जब सही समय आयेगा, सही अवसर ‌आयेगा तो मंजिल इसे पूरी तरह से सार्थक बना देगी। अभिषेक की इस उपलब्धि पर ग्रामीणों में काफी हर्ष व्याप्त है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version